Viral Video : मध्य प्रदेश में एक डीएसपी की शादी का वीडियो अभी चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा का कारण शादी के बाद दुल्हन को सादगी के साथ ले जाना है. डीएसपी का नाम संतोष पटेल है और वे मध्य प्रदेश में निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर के डीएसपी हैं. डीएसपी पटेल अपनी दुल्हन को कार, बस या ट्रेन से घर नहीं लेकर आए, इसके लिए उन्होंने दुल्हन के साथ साइकिल की सवारी की. जिसके बाद से दुल्हन के साथ साइकिल चलाते हुए दुल्हे डीएसपी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 


डीएसपी की सादगी पर सबका ध्यान
निवाड़ी जिले के डीएसपी संतोष पटेल ने बड़े ओहदे पर होते हुए भी अपनी सादगी को दिखाया है. उनका मानना है कि हमें संस्कृत और संस्कृति पर कायम रहना चाहिए. हमें पद, प्रतिष्ठा और आधुनिकता के बीच अपनी संस्कृति, परंपरा और संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए. ऐसे में इस आधुनिक परंपराओं वाले युग में भी उन्होंने अपनी सादगी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. 




शादी में दिखी भारतीय परंपरा
डीएसपी ने अपनी शादी में अपनी सादगी से तो चर्चा बटोरी ही है साथ ही उन्होंने हिन्दू संस्कृति की वैवाहिक परंपरा का पुरा पालन करने का प्रयास किया है. हिन्दू संस्कृति के अनुसार उन्होंने सिर पर खजूर के पत्तों का मौर भारतीय परिधानों के अनुसार लगाया वहीं दुल्हन ने भी भारतीय परंपरा के अनुसार सीधे पल्ले की चुनरी पहनी हुई थी. उनकी शादी में दुल्हा और दुल्हन को लाने ले जाने के लिए कार या किसी अन्य गाड़ी के जगह पालकी का प्रयोग हुआ. डीएसपी की शादी में लोगों ने भारत की पुरानी संस्कृति का पालन होते देखा.


 


ये भी पढ़ें-


MP Panchayat Election: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव पर संकट के बादल, हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका


MP Panchayat Chunav: मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान, जानिए कब-कहां होगी वोटिंग, इस दिन आएंगे नतीजे