MP News: छोटी-छोटी बात पर डांटने से नाराज था शख्स, कर दी विश्व हिंदू परिषद के नेता की हत्या
MP News: एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि एडिशनल एसपी आकाश भूरिया के साथ 50 अन्य पुलिस कर्मियों को नागदा भेजा गया है. इसके अलावा एक बटालियन भी नागदा भेजी जा रही है.
MP News: उज्जैन जिले के नागदा में विश्व हिंदू परिषद के नगर संयोजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में नागदा पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. आरोपी से शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नगर संयोजक आरोपी को बात-बात पर डांटता था, जिससे आरोपी काफी नाराज था.
ऑफिस में आकर मारी गोली
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि नागदा के विश्व हिंदू परिषद के नगर संयोजक राकू चौधरी उनके ऑफिस में बैठे हुए थे. इस दौरान एक बदमाश ने उन पर हमला बोल दिया. इस मामले में मुख्य अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है. इस घटना के बाद चौधरी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा
पुलिस के मुताबिक आरोपी निलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस वारदात में अगर और भी कोई आरोपी सामने आया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना की जानकारी जैसे ही हिंदूवादी संगठन के नेताओं को लगी, वैसे ही उन्होंने नगर बंद का प्रयास किया. शहर में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है.
पूछताछ में हो सकते हैं कई खुलासे
एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि एडिशनल एसपी आकाश भूरिया के साथ 50 अन्य पुलिस कर्मियों को नागदा भेजा गया है. इसके अलावा एक बटालियन भी नागदा भेजी जा रही है. यह वारदात किन कारणों के चलते अंजाम दी गई फिलहाल इसका भी पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नीलेश से पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की उम्मीद है. वहीं पुलिस को मौके से जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.
छोटी-छोटी बात पर डांटता था राकू
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी तरुण ने पूछताछ के दौरान यह बताया है कि राकू छोटी-छोटी बात पर डांटता था. तीन-चार दिन पहले उसने मारपीट भी की थी, जिसके बाद आरोपी तरुण ने राकू की हत्या करने का मन बना लिया था. वह हथियार लेकर राकू के ऑफिस में पहुंचा और उसे गोली मार दी.
ये भी पढ़ें