उज्जैन: ध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) के पहले चरण का मतदान जारी है. मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए मध्य प्रदेश के कई जिलों में मतदान केंद्रों पर ऐसी सजावट की गई, जिससे वे सेल्फी प्वाइंट बन गए हैं. यहां पर आने वाले लोगों ने मतदान करने के साथ साथ सेल्फी भी ली.मतदान केंद्रों की सजावट देखकर युवा मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. 


कैसे सजाए गए हैं मतदान केंद्र


मध्य प्रदेश के 44 जिलों में मतदान चल रहा है. मतदाताओं से पिछले कई दिनों से लगातार मतदान करने की अपील की जा रही है. इसके अलावा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सभी जिलों में आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. आदर्श मतदान केंद्रों पर गुब्बारे, फूल और  चित्रकारी के जरिए सजावट की गई है. यह देखकर युवा मतदाता काफी उत्साहित दिखाई दिए.


उज्जैन के आईटीआई भवन में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र में मतदान करने आई रागिनी ने बताया कि उन्होंने पहले इतना सजा हुआ मतदान केंद्र कभी नहीं देखा. मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करना बेहद अच्छा लग रहा है. बुजुर्ग मतदाता राधा बाई ने बताया कि मतदान केंद्र पर पीने के पानी, स्वच्छ शौचालय सहित सभी आवश्यक इंतजाम किए गए थे. यहां मतदान काफी सुखद रहा.


आदर्श मतदान केंद्रों पर अधिक मतदान


आदर्श मतदान केंद्रों पर दूसरे मतदान केंद्रों की अपेक्षा अधिक मतदान हो रहा है. यहां पर बड़ी संख्या में मतदाता पहुंच रहे हैं. आदर्श मतदान केंद्र मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. अधिक मतदान की दृष्टि से ही आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए है. उज्जैन में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्रों पर दूसरे मतदान केंद्रों की अपेक्षा तेजी से मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक मतदान केंद्रों पर दोपहर तक 35 फीसदी मतदान की खबरें आ रही थी जबकि आदर्श मतदान केंद्रों पर 45 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है.