मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों का चुनाव कराया जा रहा है. इसके लिए मतदान शुक्रवार को कराया जाएगा. हैदराबाद के सासंद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआई भी किस्मत आजमा रही है. मतदान से एक दिन पहले ओवैसी ने मध्य प्रदेश की अवाम से अपील की है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि 20 तारीख को होने वाले मतदान में अपने समस्याओं के समाधान और नाइंसाफी के खिलाफ एक मजबूत आवाज के लिए AIMIM के उम्मीदवारों के हक में अपने वोट का इस्तेमाल करें.
मध्य प्रदेश में AIMIM का प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के जिन नगर निकायों में चुनाव कराया जा रहा है, उनका कार्यकाल इस महीने में खत्म हो रहा है. इससे पहले पिछले साल जुलाई में प्रदेश के बाकी नगर निकाय में चुनाव कराए गए थे. उस समय भी एआईएमआईएम ने नगर निकाय चुनावों में हिस्सा लिया था.मध्य प्रदेश में पहली बार किस्मत आजमा रही एआईएमआईएम ने जोरदार दस्तक दी थी. एआईएमआईएम ने जबलपुर, खंडवा और बुरहानपुर में चार पार्षद पदों पर जीत दर्ज की थी. वहीं खंडवा और बुरहानपुर में एआईएमआईएम के महापौर उम्मीदवारों को दस हजार से अधिक वोट मिले थे.
नगर निकाय चुनाव के इ, तीसरे चरण में 20 जनवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 5 बजे तक ईवीएम से मतदान कराया जाएगा.इन सीटों पर मतगणना 23 जनवरी को कराई जाएगी.इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केंद्र हैं.इन पर पांच लाख सात हजार 308 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें से दो लाख 60 हजार 301 पुरुष और दो लाख 46 हजार 969 महिला और 38 अन्य मतदाता हैं.
मध्य प्रदेश में कहां कहां हो रहे हैं चुनाव
निकाय चुनाव के इस तीसरे चरण में गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर,बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर और पीथमपुर में चुनाव कराया जा रहा है. इसी तरह अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी,खंडवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया,पानसेमल, पलसूद, राजपुर,अंजड़ और धार जिले नगर परिषद धरमपुरी,धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी चुनाव कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
MP News: सीएम शिवराज ने जबलपुर में किया आम लोगों से संवाद, बोले- मन में यहां के विकास का संकल्प