MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election 2022) के आखिरी चरण का मतदान होगा. राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत के साथ प्रचार किया. सोमवार शाम प्रचार खत्म होने के बाद प्रत्याशी अब घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट देने की अपील कर रहे हैं. बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा.


बनाए गए 6 हजार मतदान केंद्र, 49 लाख मतदाता करेंगे वोट
आखिरी चरण के मतदान पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. आखिरी चरण के मतदान के लिए 6 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में 49 लाख से अधिक मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे. इस चरण में पांच नगर निगम, 40 नगरपालिका व 169 नगर परिषदों के लिए चुनाव होना है. मतदान ईवीएम के जरिए होगा, इसके लिए  12 हजार ईवीएम मशीनों की व्यवस्था की गई है. क्योंकि मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है. इसलिए मतदान केंद्रों पर वॉटर प्रूफ टेंटों का इंतजाम किया गया है, ताकि लोग आसानी से मतदान कर सकें. बारिश की वजह से मतदान केंद्रों का स्थान भी बदला गया है, क्योंकि कई जगह निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है.


कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
सीहोर के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन ठाकुर और मयंक अवस्थी ने चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान दलों को सामग्री वितरित की. उन्होंने मतदान दलों को सुगमता से सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों को निर्धारित समय पर मतदान प्रारंभ कराने एवं व्यवस्थित ढंग से मतदान की सभी कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए. उन्होंने पीठासीन अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा कार्यपालक मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.


यह भी पढ़ें:


Sheopur News: चंबल नदी में नहाने गए आठ साल के बच्चे को मगरमच्छ ने निगला, हुई दर्दनाक मौत


Sagar News: हैंडपंप का दूषित पानी पीने से 60 से अधिक लोग बीमार, 25 की हालत गंभीर, स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है जागरूक