भोपाल: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के एक वीडियो पर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ''मोदी हैं, तो हिंदू है. वो नहीं होगा, तो रोओगे. ले-देकर लोग मोदी के पीछे पड़े रहते हैं.'' यह वीडियो पिछले साल जून का है. इस पर दिग्विजय सिंह ने पूछा है कि मोदी प्रसंग किस धार्मिक ग्रंथ का है. उनके इस ट्वीट पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि कांग्रेस नेता साधु-संतों के अपमान का कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं. 


दिग्विजय सिंह ने क्या कहा है


दिग्जिवय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''माननीय मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी से बड़ी विनम्रता से पूछना चाहता हूं कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है? आप कह रहे हैं कि मोदी है, तो हिंदू है. क्या हिंदुओं का अस्तित्व मोदीजी के जन्म लेने के बाद हुआ है? सनातन धर्म, जिसे अब हिंदू धर्म भी कहा जाता है, हजारों साल पुराना है. अनंत है. आपके यह वचन हमारे सनातन धर्म, उसकी मान्यता, परंपरा, संस्कार और संस्कृति के विरुद्ध है. आप धार्मिक कथा कह रहे हैं या मोदीजी का प्रचार कर रहे हैं?


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने क्या कहा


दिग्जिवय सिंह के इस ट्वीट पर जब प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''यह वही दिग्विजय सिंह हैं, जो जाकिर नायक को शांतिदूत कहते हैं. कांग्रेस नेता आचार्य कृष्णन ने दिग्विजय सिंह को संत की उपाधि दी थी. तब दिग्विजय सिंह नहीं बोले थे. तब मुस्कुराकर रह गए थे. हिंदू साधु-संतों को अपमानित करने का कोई अवसर अगर दिग्विजय सिंह ने छोड़ा हो तो बताएं. मोदी रामजन्म भूमि का शिलान्यास कर रहे थे, उसकी तारीख पर सवाल उठा दिए थे. ज्योतिषी बन गए थे. मोदी हिंदू हृदय सम्राट हैं. कोई संत उनकी तारीफ करता है तो दिग्विजय सिंह को पीड़ा हो जाती है. यही दिग्विजय सिंहजी की पीड़ा है, पूरी कांग्रेस घर बैठा दी. 10 साल में एक नेताप्रतिपक्ष कांग्रेस नहीं चुन पाई. इसलिए तो उन्हें कांग्रेस जोड़ो अभियान पर निकाला है.''


कौन हैं प्रदीप मिश्र


सीहोर निवासी प्रदीप मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. यूट्यूब पर उनके 26 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो परीक्षा में पास होने का तरीका बता रहे थे. अभी इसी महीने सोशल मीडिया पर उनके बेटे के 8वीं के परीक्षा परिणाम पर चर्चा होने लगी. 


यह भी पढ़ें


Train Cancelled: रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनें 24 जून तक की कैंसिल, जानिए कौन-कौनी सी ट्रेनें हुई हैं निरस्त


MP Wine News: मध्य प्रदेश में सस्ती हो सकती है वाइन और बीयर, जानें मंत्री समूह ने क्या लिया है फैसला