जबलपुर: शहर के अलग-अलग इलाकों में 29 जून तक पानी का संकट (Water Crisis) रहेगा. इसकी वजह नगर निगम (Municipal Corporation) की पानी की टंकियों की सफाई का शेड्यूल तय किया जाना है. नगर निगम का कहना है कि पानी की ओवरहेड टंकियों की सफाई के कारण 14 जून से 29 जून तक शाम को जलापूर्ति नहीं की जाएगी.


कहां की टंकी की किस दिन होगी सफाई


नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि हर साल की तरह नगर में स्थापित उच्च स्तरीय टंकियों के कन्टेनर की सफाई तिथिवार किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 14 जून से होगी. पहले दिन बादशाह हलवाई मंदिर, मेडिकल टैंक, टाउन हॉल टैंक और बजरंग नगर टंकी की सफाई होगी. इस वजह से इन टंकियों से सप्लाई वाले इलाके में मंगलाव शाम को नलों में पानी नहीं आएगा.


नगर निगम आयुक्त ने जताया खेद


वहीं 15 जून को ग्वारीघाट टैंक, मदार छल्ला टैंक, बिड़ला टैंक व संजय नगर, 16 जून को भीम नगर टैंक, भोला नगर टैंक, त्रिपुरी टैंक व दंगल मैदान टैंक ,17 जून को शारदा मंदिर टैंक, बेदी नगर टैंक व संजय नगर (रावण पार्क) टैंक, 18 जून को रामेश्वरम टैंक, लक्ष्मीपुर टैंक व गुलौआ टैंक, 20 जून को सिविल लाइन टैंक, मनमोहन नगर टैंक, आनंद नगर टैंक व मरघटाई सम्प, 21 जून को मोतीनाला टैंक, गुप्तेश्वर टैंक, रॉंझी टैंक, मरघटाई टंकी व किलकारी गार्डन टैंक, 22 जून को लेमा गार्डन टैंक, राईट टाउन टैंक, कोतवाली टैंक और एसबीआई टैंक, 23 जून को पीएसएम टैंक, गोहलपुर टैंक व मदर टेरेसा टैंक, 24 जून को सिद्ध बाबा टैंक सम्प, फूटाताल टैंक, शोभापुर टैंक व मिल्क स्कीम टैंक, 25 जून को भानतलैया सम्प व कटंगा टैंक, 27 जून को श्रीनाथ टैंक व करिया पाथर सम्पवेल, 28 जून को भंवरताल टैंक, एवं 29 जून को हाथीताल टैंक व सर्वोदय नगर टैंक की सफाई की जाएगी. इस वजह से इन दिनों में उन टंकियों से जिन इलाकों में पानी की सप्लाई होती है, उनमें शाम को पानी की सप्लाई आंशिक रूप से अवरूद्ध रहेगी. निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ ने टंकियों की सफाई की वजह से जलापूर्ति वाधित होने से जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है.


यह भी पढ़ें


Indore Viral Video: इंदौर में लेडी डॉन का आतंक, साथियों के साथ मिलकर एक लड़की को जमकर पीटा


Indore News: इंदौर में तलवार लेकर सुरक्षा मांगने कलेक्टर कार्यालय पहुंचा एक व्यक्ति, पुलिस ने पहुंचाया थाने