(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Water Crisis: पीने के पानी की कमी से परेशान महिलाओं का कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन, प्रशासन को दी यह चेतावनी
MP Water Crisis: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी का जोर बढ़ने के साथ जलसंकट गहराने लगा है. शिवपुरी जिले में तो एक इलाके की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
MP Water Crisis: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई हिस्सों में गर्मी का जोर बढ़ने के साथ ही जलसंकट भी गहराने लगा है. शिवपुरी (Shivpuri) जिले में तो एक इलाके की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया और नगर पालिका चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे डाली. शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 38 फक्कड़ कॉलोनी (Fakkad Colony) में पानी का संकट बना हुआ है. इस समस्या से परेशान महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पर पहुंच गई और आगामी नगर पालिका चुनाव के बहिष्कार की धमकी दी.
पानी भरने दूर-दूर तक जाती है महिलाएं
फक्कड़ कॉलोनी की सुनीता और राजकुमारी का कहना है कि उनके यहां कई साल से पानी की समस्या है. वार्ड में व्याप्त पेयजल संकट के बीच वे अपनी मजदूरी छोड़कर और बाल बच्चों को लेकर पानी भरने के लिए दूर-दूर तक जाती हैं लेकिन नगर पालिका प्रशासन उनकी इस समस्या पर गौर नहीं कर रहा है.
महिलाओं ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
कलेक्टर कार्यालय पर अपनी समस्या लेकर पहुंची वार्ड नंबर 38 फक्कड़ कॉलोनी की रहने वाली महिलाओं का कहना था कि मड़ीखेड़ा डेम से आई पाइप लाइन उनकी कॉलोनी के पास में बिछा दी गई है, लेकिन नल कनेक्शन नहीं दिए गए हैं. वार्ड में पेयजल संकट है और सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज की गई, लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों ने उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची महिलाओं ने कलेक्टर को आवेदन देकर समस्या के जल्दी निपटारे की मांग की है.
यह भी पढ़े-
Bhopal News : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया गांधी, पटेल और बोस का संगम, जेपी नड्डा का एमपी दौरा आज से