Sehore News: सीहोर जिले में 52 फीसदी घरों में अब तक नहीं पहुंचा नलों से जल, बदतर हालात
Jal Jeevan Mission Scheme: मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना की स्थिति खराब है. सीहोर जिले के 52 प्रतिशत घरों में नलों से जल अब तक नहीं पहुंच सका है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई है.
MP News: केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना का हाल मध्य प्रदेश में बुरा हैं. स्थिति यह है कि खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में ही 52 प्रतिशत घरों में नलों से जल अब तक नहीं पहुंच सका है. हालांकि योजना में बरती जा रही लापरवाही को लेकर अब सीएम शिवराज सिंह चौहान नाराजगी जता रहे हैं. दो दिन ही पहले सीएम ने की नाराजगी के बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता केके सोनगारिया को पद से हटाया गया है.
2019 में शुरू हुई थी योजना
बता दें कि साल 2019 की 15 अगस्त को जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा थी कि इस योजना के माध्यम से हर घर में नलों से जल पहुंचना चाहिए. योजना के तहत पंजाब, हिमाचल, महाराष्ट्र और बिहार जैसे प्रदेश में बहुत काम किया गया. पंजाब में जहां 99.98 प्रतिशत घरों में नलों से जल पहुंच रहा है तो वहीं हिमाचल में 96.53 प्रतिशत, बिहार में 95.78, महाराष्ट्र में भी 72.31 प्रतिशत घरों में नलों से जल पहुंच रहा है, जबकि योजना के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश फिसड्डी साबित हुआ है. मध्य प्रदेश में योजना के तहत महज 45.78 घरों में ही नलों से जल पहुंच पा रहा है.
सीएम की जन्मभूमि और कर्मभूमि में योजना के हाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गृह जनपद सीहोर जिला और कर्मभूमि विदिशा जिले में भी योजना के हालत खराब है. सीहोर जिले में इस योजना के अंतर्गत दो लाख 32 हजार 351 घरों में नलों से जल पहुंचा था, लेकिन अभी तक एक लाख 10 हजार 291 घरों में ही नलों से जल पहुंच पा रहा है. इसी तरह विदिशा जिले के लिए दो लाख 11 हजार 315 लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जबकि एक लाख नौ हजार 60 घरों में ही योजना पहुंची है. 42.58 प्रतिशत लोग अब भी पेयजल के लिए काफी परेशान है.
खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज, शुभारंभ के दौरान कई बड़ी हस्तियां होंगी मौजूद