MP News: मध्य प्रदेश में अभी मार्च का महीना गुजरा भी नहीं है और मई-जून जैसी गर्मी ने लोगों के पसीने छूड़ा दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और भी ऊपर जाने वाला है. यही हाल इंदौर शहर का भी है, यहां की जनता पहले ही मार्च महीने में मई महीने जैसी पड़ रही गर्मी से परेशान है. अब शहर के लोगों को ठीक से पानी नहीं मिलने से उसपर दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. पिछले दो दिनों से इंदौर शहर की आधी जनता को पानी नहीं मिल रहा है. 


पम्प की रबड़ पैकिंग फटने के कारण सप्लाई प्रभावित
इससे शहर की आम जनता में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं नगर निगम के कार्यपालन मंत्री संजीव श्रीवास्तव के अनुसार शुक्रवार को जलूद में नर्मदा के पहले व दूसरे चरण के कुछ पम्प की रबड़ पैकिंग फटने के कारण उन्हें बन्द किया गया था. जिसके चलते इंदौर शहर की करीब 14 पानी की टंकियां शनिवार और रविवार को खाली रहीं. इस फॉल्ट के कारण इंदौर के कई क्षेत्रों की पानी की टंकियां पूरी नहीं भर पाईं, जिसके चलते पानी की भारी समस्या आई गई है. 


सोमवार से पानी की समस्या से निज़ात मिलेगी 
हालांकि जलूद स्टेशन में हुए फाल्ट को ढूंढ कर उसे दुरुस्त कर लिया गया है. शहर वासियों को जल्द ही सोमवार से पानी की समस्या से निज़ात मिल जाएगी और सामान्य रूप से पानी की सप्लाइ होने लगेगी. इंदौर शहर में दो दिनों से पानी की समस्या को लेकर एक अधिकारी ने कहा जलूद स्टेशन में हुए फॉल्ट को ढूंढ कर उसे दुरुस्त कर लिया गया है. लोगों को जल्द पानी मिलेगा. 


बता दें कि शहर कि यह टंकीयां खाली रहीं जिसमें अन्नपूर्णा, द्रविड़ नगर, लोकमान्य नगर, राजमोहल्ला, भक्त प्रहलाद नगर, मल्हार आश्रम, अगरबत्ती काम्प्लेक्स, नरवल, सदर बाजार, सुभाष चौक, एम ओ जी लाइन, छत्रीबाग, स्किम नम्बर 103 और गांधी हॉल की टंकीयों में जलप्रदाय नहीं हो सका है.


यह भी पढ़ें: MP News: यूनेस्को के लैंडस्केप रिकमंडेशन में ओरछा के साथ ग्वालियर भी शामिल, अब नई कैटेगरी में दावेदारी की तैयारी


MP Weather Update: मध्य प्रदेश में गर्मी का सितम, मार्च में तापमान 40 डिग्री पार, जानें आने वाले दिनों में क्या होगा हाल