MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में झमाझम मानसूनी (Monsoon) बारिश जारी है. वहीं जिन जिलों में अभी बारिश नहीं हो रही है, मौसम वैज्ञानिकों ने उन जिलों में अगले 24 घंटों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है. बारिश से किसानों (Farmers) के चेहरे खिल गए हैं. उनका कहना है कि इस समय हो रही बारिश से फसलों को काफी फायदा होगा. 


क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक


मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर राजेंद्र कुमार गुप्त ने बताया कि मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद अब धीरे-धीरे सभी जिलों में बारिश शुरू हो रही है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, होशंगाबाद, सीहोर और आसपास के जिलों में बारिश जारी है. ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में भी बारिश चल रही है जबकि उज्जैन-इंदौर संभाग में तेज बारिश का इंतजार है. मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर गुप्त के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार है. 29 और 30 जून को तेज बारिश होने की पहले ही संभावना जता दी गई थी. मध्य प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर अभी बारिश नहीं हुई है. उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में भी आज बारिश की पूरी संभावना है इसके अलावा गुरुवार को भी मेघ बरसेंगे. 


किसानों को है बारिश का इंतजार


मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में बोवनी हो चुकी है. अब किसानों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है. गुरुवार तक यह उम्मीद की जा रही है कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में बारिश हो सकती है. हालांकि यह तय नहीं किया जा रहा है कि कहां पर कितनी बारिश होगी, लेकिन बूंदाबांदी से लेकर झमाझम बारिश की संभावना है. अधिकांश जिलों में जताई जा रही है. किसान हाकम सिंह के मुताबिक बोवनी के बाद अभी बारिश का इंतजार किया जा रहा है. बारिश आने के बाद फसलों में तेजी से फायदा होगा. 


यह भी पढ़ें


MP Urban Body Election 2022: भोपाल में असदुद्दीन ओवैसी का सीएम शिवराज पर निशाना, बीजेपी-कांग्रेस ने लगाया उनपर यह आरोप


MP Politics : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उदयपुर की घटना को बताया दरिंदगी की पराकाष्ठा, कांग्रेस और अशोक गहलोत पर लगाए ये आरोप