इंदौर: शहर में जनवरी आते ही कड़ाके की ठंड का सामना शहरवासियों को करना पड़ा रहा था. पिछले एक सप्ताह से चल रही तेज सर्दहवा से राहत मिलती शुक्रवार को दिखाई दी.इससे दिन में लोगों को ठंड से राहत मिली और गर्मी का एहसास हुआ.वहीं मौसम विभाग का कहना है कि इस महीने के अंत ठंड एक बार फिर अपना असर दिखा सकती है.


किधर है हवा का रुख


दरअसल पिछले सप्ताह से चल रही तेज हवा और ठंड के असर से अब हल्की राहत मिली है. अभी तक उत्तरी पूर्वी हवाओं के कारण जहां कड़ाके की सर्दी इंदौर में महसूस हुई थी. वही विगत तीन दिन से हवाओं का रुख पूर्वी होने के बाद ठंडक से हल्की राहत मिलती दिखाई दी है.शुक्रवार को सुबह सात बजे तक तो मौसम में ठंडापन था. लेकिन इसके बाद धूप धीरे-धीरे असर अपना दिखाने लगी. इससे अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.गुरुवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.2 डिग्री दर्ज किया गया था.वहीं शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 13.3 डिग्री दर्ज किया गया.गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को रात के तापमान में चार डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली. वही शुक्रवार सुबह शहर में धुंध का असर रहा. सुबह न्यूनतम दृश्यता 1500 मीटर तक दर्ज की गई. 


न्यूनतम तापमान बढ़ा


वहीं मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है.जिसके चलते शुक्रवार से हवाओं को रूख दक्षिणी हो गया. इसके असर से दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी.तापमान में बढ़ोतरी 25 से 26 जनवरी तक जारी रहेगी. इंदौर में ठंड से राहत मिलने का अनुमान है.वही पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के पश्चात 26 जनवरी के बाद तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है और एक बार फिर कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.


गौरतलब है नया साल 2023  शुरू होते ही इंदौर में ठंड ने अपना असर शुरुआती 15 दिन में दिखाया. अब पिछले तीन दिन से  ठंड से राहत मिलती दिखाई दे रही है. तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी के बाद जनवरी माह के आखिरी सप्ताह में फिर से तेज ठंड का असर देखने को मिल सकता है.