Madhya Pradesh Latest News: मध्य प्रदेश (MP) से शादी घोटाले (Wedding Scam) की खबर है. करीब 50 हजार शादियों के घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने जांच शुरू कर दी है. ईडी (ED) ने मध्य प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) से शादियों का ब्यौरा मांगा है. कहा जा रहा है कि शादी घोटाले को कोरोनााकाल में अंजाम दिया गया. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सिरोंज (Sironj) में सरकारी धन का गबन करने के लिए हजारों शादियों को कागजों पर दिखा दिया गया. अंग्रेजी समाचार वेबसाइट ने दावा किया है कि उसने फरवरी में ही इस घोटाले की खबर दे दी थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक संगठित रैकेट ने मुख्यमंत्री विवाह योजना (Mukhyamantri Vivah Yojana) के तहत दशियों हजार जोड़ों की शादियां कोरोना लॉकडाउन के दौरान कागजों पर कराईं. पहले यह माना जा रहा था कि विदिशा के सिरोंज में साढ़े तीन हजार शादियां हुईं लेकिन जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के आदेश पर आर्थिक अपराध शाखा ने आरोपों की जांच शुरू की तो अधिकारियों को बहुत जल्द अहसास हो गया कि वे कागजों में कम से कम 50 हजार शादियां देख पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Balaghat Well News: बालाघाट में दर्दनाक हादसा, कुएं में उतरे 5 युवकों की जहरीली गैस से मौत
बीजेपी विधायक ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा
मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत सरकार हर जोड़े को 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है. ईडी ने मध्य प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा से अब मामले का विवरण मांगा है. आर्थिक अपराध शाखा की जांच बड़े पैमाने पर कोविड लॉकडाउन के दौरान की गई शादियों पर केंद्रित है.
बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने अप्रैल और जून 2020 के बीच पहले लॉकडाउन में सिरोंज में दर्ज हुईं साढ़े तीन हजार शादियों के बारे में बताते हुए विधानसभा में मुद्दा उठाया था.
यह भी पढ़ें- Ujjain News: अधिकारियों का कबूलनामा- माफियाओं के खिलाफ ठंडा पड़ा अभियान, बताई वजह