Indian Railway Earning from Film Shooting: छुक-छुक करती रेल गाड़ी सिनेमा इतिहास का अभिन्न हिस्सा रही है. भारतीय रेल ने बॉलीवुड और हॉलीवुड निर्देशकों को हमेशा ही अपने टेलीविजन कॉमर्शियल मैसेज,वृत्तचित्र (डॉक्यूमेंट्री),वेब सीरीज और फीचर फिल्म की शूटिंग के लिए आकर्षित किया है. यात्री टिकट, माल भाड़ा, कमर्शियल स्पेस की लीज, विज्ञापन के साथ अब रेलवे (Railways) फिल्मों की शूटिंग (Film Shooting) से भी मोटी कमाई कर रही है. पश्चिम-मध्य रेल, जबलपुर (Jabalpur) ने पिछले दिनों 5 फिल्मों की शूटिंग से करीब 28 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त किया.
सिनेमा जगत का रहा है रेलवे से जुड़ाव
सिनेमा जगत के ख्यातिप्राप्त निर्माता, निर्देशक तथा बडे सितारों ने रेल गाड़ी या रेलवे प्लेटफार्म पर फिल्मों के कालजयी दृश्य फिल्माएं है.ट्रेनों और रेलवे प्लेटफार्म पर कई यादगार फिल्में,हजारों दृश्य हजारों ऐसे हैं,जो भारतीय जनमानस में रचे बसे हैं.भारतीय रेलवे में फिल्माए गए सैकड़ों गीत सिने प्रेमियों के लिए यादगार बन गए हैं.फिल्मी गानों में भारतीय रेलवे पर आधारित गीत "गाड़ी बुला रही हैं सिटी बजा रही" आज भी लोग गुनगुनाते है.
2021-22 में कई स्टेशनों पर हुई शूटिंग
भारतीय रेल में वित्तीय वर्ष 2021-22 में पूरे भारत में कई रेलवे स्थानों पर कई फिल्मों की शूटिंग की गई.रेलवे की विभिन्न लोकेशन पर फिल्मांकन की भारी मांग है. रेलवे स्टेशन या ट्रेन में फ़िल्म शूटिंग करने के लिए रेल मंत्रालय ने सहज सरल नीति तैयार की है.इसके तहत रेल परिसर में फिल्मों की शूटिंग की अनुमति दी जाती है.भारतीय रेलवे में फिल्म शूटिंग की अनुमति प्राप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ एक करार किया जाता है,जिसके अंतर्गत क्षतिपूर्ति बांड, बैंक गारंटी, बीमा, फ़िल्म स्क्रिप्ट के साथ परियोजना के बारें में जानकारी देना होती है.
अब बात करें पश्चिम मध्य रेल (WCR) की तो यहां भी रेलवे स्टेशनों एवं रेल परिसरों में फ़िल्म शूटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है.सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि वर्ष 2021-22 में WCR ने अब तक पाँच फिल्मों की शूटिंग से 27 लाख 78 हजार 993 रुपये की राजस्व अर्जित किया है.
जानें कहाँ-कहाँ हुई शूटिंग
कोटा स्टेशन पर अगस्त 2021 में "जिन्दल ऑन द वे" फ़िल्म शूटिंग से 74 हजार रुपये का राजस्व अर्जित हुआ.
भोपाल मण्डल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर अगस्त 2021 में "डॉ. अरोरा" फ़िल्म की शूटिंग से 2 लाख 23 हजार रुपये का राजस्व अर्जित हुआ.
भोपाल मण्डल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर दिसंबर 2021 में "टिकू वेड्स शेरू" फ़िल्म की शूटिंग से 9 लाख 37 हजार 784 रुपये का राजस्व अर्जित हुआ.
भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर जनवरी 2022 में "महारानी" फ़िल्म की शूटिंग से 33 हजार 252 रुपये का राजस्व अर्जित हुआ.
भोपाल मण्डल के डुलरिया स्टेशन पर फरवरी 2022 में "निर्मल पाठक" फ़िल्म की शूटिंग से 15 लाख 10 हजार 957 रुपये का राजस्व अर्जित हुआ.
पश्चिम मध्य रेल फ़िल्म शूटिंग में राजस्व अर्जित करने के मामले में भारतीय रेलवे में अग्रणी है.अन्य क्षेत्रीय रेलों की तुलना में पमरे में फ़िल्म शूटिंग की कई खूबसूरत लोकेशन उपलब्ध हैं.जयपुरियार ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बॉलीवुड, टॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग करने के लिए पमरे आकर्षण का केन्द्र रहेगा.
यह भी पढ़ें: