India's Fastest Goods Train: भारत में सबसे तेज गति की मालगाड़ी कहां दौड़ती है, यहां जानें पूरी डिटेल्स
सबसे तेज गति की मालगाड़ी पश्चिम मध्य रेल यानी जबलपुर रेल जोन में चलाई जाती है.यहां मालगाड़ी की औसत स्पीड 57 किलोमीटर प्रति घंटे है.
Jabalpur News: क्या आपको पता है कि देश में सबसे तेज गति की मालगाड़ी कहां दौड़ती है. नहीं पता है, तो हम बताते है.सबसे तेज गति की मालगाड़ी पश्चिम मध्य रेल यानी जबलपुर रेल जोन में चलाई जाती है.यहां मालगाड़ी की औसत स्पीड 57 किलोमीटर प्रति घंटे है,जबकि कई सेक्शन में यह 75 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाती है. जबलपुर रेल जोन के जबलपुर,भोपाल और कोटा मण्डलों के मुख्य रेलखण्डों बीना-कटनी, इटारसी-बीना, बीना-कोटा, भोपाल-बीना एवं नागदा-मथुरा खंडों पर मालगाड़ियों को 75 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ चलाया जा रहा है.
जबलपुर रेल मंडल में दौड़ती है सबसे तेज मालगाड़ी
सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि जनवरी 2022 में फ्रेट ट्रेन की औसत गति 57 केएमपीएच हो गई है.भारतीय रेल में पश्चिम मध्य रेल ने फ्रेट ट्रेन की गति के मामले में पहला स्थान हासिल किया है.पमरे ने जरूरी अधोसरंचना का विकास एवं परिचालन सुधार के कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करके यह उपलब्धि हासिल की है.
पश्चिम मध्य रेल द्वारा पिछले कुछ वर्षो में रेल पटरियों एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास के काम को बेहद तेज गति से किया गया है,जिसके कारण पूरे भारतीय रेल पर मालगाड़ियों की औसत गति पश्चिम मध्य रेल में सबसे अधिक हो गई.इससे न केवल माल का परिवहन शीघ्र हो रहा है बल्कि व्यापरियों को भी उनका माल जल्दी प्राप्त हो रहा है.
यहां बता दे कि पिछले दस महीनों से पमरे फ्रेट ट्रेन की औसत गति में वृद्धि बनाये हुये है.वर्ष 2021-2022 के माह जनवरी में पश्चिम मध्य रेल पर मालगाड़ियों की औसत गति 56.77 किमी प्रति घंटे और वर्ष 2020-2021 के जनवरी माह में मालगाड़ियों की औसत गति 55.57 किमी प्रति घंटे थी.फिलहाल यह गति 57 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें:
MP News: मध्य प्रदेश की यह बिजली कंपनी हुई पूरी तरह से पेपरलेस, जानें- अब कैसे आएगा आपका बिल