Jabalpur: कभी आपने गौर किया है कि किसी भी रेलवे प्लेटफॉर्म से जब यात्री गाड़ी छूटती है और आखिरी वाला डिब्बा गुजरता है तो उसके पीछे बड़े से अक्षरों में "x" लिखा दिखता है. सामान्य तौर पर बच्चे हो या बड़े सबकी नजर इस पर जाती तो है लेकिन इसके क्या मायने है? ये कोई नहीं जानता या फिर बहुत कम लोगों को इस "x" का मतलब पता होता है.
वैसे यहां आपको बता दें कि रेलवे के इमरजेंसी सिस्टम में इसका खास मतलब है. तो चलिए आज हम इस "x" का राज खोल देते है. अंग्रेजी वर्णमाला में यूं तो "x" 24 वें नम्बर पर आता है लेकिन जब बात खतरे की हो तो इसे देखते ही आदमी सबसे पहले इमरजेंसी की स्थिति को भांप लेता है.
ट्रेन के आखिरी डिब्बे में होते हैं ये निशान
- पैसेंजर ट्रेन के अंत में बने ये निशान सफेद और पीले रंग के होते हैं.इंडियन रेलवे के नियमों के मुताबिक ये निशान सभी पैसेंजर ट्रेनों के अंत में होना अनिवार्य है.
- इसके साथ ही आपने कई ट्रेनों पर LV (एलवी) भी लिखा देखा होगा.इसके अलावा ट्रेन के पीछे एक लाल रंग की ब्लिंक करने वाली बत्ती भी होती है.
क्या है सिक्योरिटी और सेफ्टी कोड
- यह रेलवे का एक कोड है, जो सिक्योरिटी और सेफ्टी के हिसाब से ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर बनाया जाता है. इसके कई मायने हैं. किसी ट्रेन पर यह निशान नहीं है तो इसका मतलब होता है कि ट्रेन में कुछ प्रॉब्लम है या ट्रेन का कोई डिब्बा छूट गया है. यह रेलवे स्टाफ के लिए एक तरह से अलर्ट का काम करता है. ऐसा होने पर वे कुछ दुर्घटना होने के पहले कोई एक्शन ले सकते हैं.
जानें ट्रेन के डिब्बे में "x" का मतलब
- ट्रेन के पिछले हिस्से में "X" का निशान देखने पर रेलवे कर्मचारियों-अधिकारियों को इस बात की पुष्टि हो जाती है कि ट्रेन सुरक्षित पूरी तरह से गुजर चुकी है और कोई कोच छूटा नहीं है.
- दिन के समय "X" अक्षर का प्रयोग किया जाता है.रात में आखिरी कोच पर एक एलईडी लैंप लगा होता है,जो लगातार ब्लिंक होता रहता है.रात के अंधेरे में यह इस बात की पुष्टि करता है कि ट्रेन गुजर गई है.
- यदि ट्रेन के अंतिम कोच में "X" चिन्ह नहीं है,तो यह ट्रेन के लिए एक आपातकालीन स्थिति की जानकारी है या फिर यह संकेत है कि ट्रेन के कुछ कोच पीछे से मिसिंग है.
- उपरोक्त स्थिति में, यह रेलवे अधिकारियों को सतर्क रहने और दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने में मदद करता है.वे अलग किए गए / छूटे हुए कोचों का पता लगाने और संबंधित ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक्शन लेने का प्लान अमल में ला सकते है.
इसके अतिरिक्त, 'LV' यानी लास्ट वेहिकल (काले बैकग्राउंड पर पीले रंग से लिखा) वाला एक छोटा बोर्ड भी होता है.यह बोगी के पिछले हिस्से से जुड़ा होता है,जो अंतिम वाहन (बोगी) को दर्शाता है.
तो अब आप भी जब रेल यात्रा करें तो ट्रेन के अंतिम डिब्बे में बने "x" निशान को जरूर देखें.यह आपकी यात्रा के दौरान सुरक्षा से जुड़ा एक चिन्ह है,जो रेलवे को ऑपरेटिंग सिस्टम को चाक-चौबंद रखता है.
यह भी पढ़ें:
MP News: ओंकारेश्वर में स्थापित होगी 108 फिट ऊंची आदिगुरू शंकराचार्य की प्रतिमा, तैयारी शुरू