एक्सप्लोरर
Advertisement
MP News: दोस्त से किराये पर लेकर पति-पत्नी ने बेच दी कार, भोपाल के बंटी-बबली ऐसे हुए गिरफ्तार
Indore News: सागर नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की थी कि भोपाल में रहने वाले पति-पत्नी अनस सिद्दीकी और रश्मिता राठौर ने उससे एक कार एग्रीमेंट करके किराये पर ली थी जो अब तक नहीं लौटाई गई.
Bhopal Bunty Aur Babli: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एमआईजी थाने (MIG Police Station) की पुलिस ने शातिर तरीके से ठगी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने अपने दोस्त की कार किराये पर लेकर किसी और को बेच दी थी. आोरपी शख्स अनस सिद्दीकी (Anas Siddiqui) और उसकी पत्नी रश्मिता राठौर (Rashmita Rathore) भोपाल में बंटी-बबली के नाम से फेमस है. इससे पहले भी दोनों भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र में ठगी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
दरअसल एमआईजी थाना क्षेत्र निवासी सागर नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की थी कि भोपाल में रहने वाली रश्मिता राठौर और उसका पति अनस सिद्दीकी ने उससे एक कार एग्रीमेंट करके किराये पर ली थी जो अभी तक नहीं लौटाई गई है, साथ ही किसी और को बेचकर धोखाधड़ी की है. फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस की एक टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई.
पति-पत्नी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा के अनुसार मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि फरियादी की कार 'एमपी 09 सीक्यू 5544' भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में खड़ी हुई है. आरोपी महिला भी वहीं रहती है. इसके बाद पुलिस की टीम भोपाल पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से मौके पर जाकर कार जब्त की, साथ ही महिला आरोपी को गिरफ्तार कर इंदौर लेकर आई है. पूछताछ में आरोपी महिला ने वारदात में शामिल अपने पति अनस सिद्दीकी का नाम भी बताया, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक और आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion