(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gwalior News: कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ने कहासुनी में की पत्नी की गोली मारकर हत्या, आरोपी ऋषभ भदौरिया को जिला बदर कर चुकी है पुलिस
MP News: देर रात कहासुनी के चलते पत्नी के सिर में दो गोलियां मारकर कांग्रेस का पूर्व प्रवक्ता ऋषभ भदौरिया अपने क्रेटा गाड़ी लेकर फरार हो गया. परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराई.
Congress Leader Kills His Wife: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के थाटीपुर की एक कालोनी में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ऋषभ भदौरिया (Rishabh Bhadoriya) ने अपनी पत्नी भावना की सिर में दो गोलियां मारकर हत्या कर दी. घटना रात करीब ढाई बजे की है. बताया जाता है कि पति पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इस दौरान ऋषभ ने पत्नी पर फायर कर दिया. इस घटना के बाद आरोपी मौके से अपनी गाड़ी समेत फरार हो गया.
पुलिस (Police) के अनुसार दर्पण कालोनी से सटी श्रीराम कॉलोनी में ऋषभ भदौरिया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है. बगल वाले घर में ही पिता कृष्णकांत और अन्य सदस्य रहते हैं. रात करीब ढाई बजे गोली चलने की आवाज सुनकर पिता और अन्य सदस्य भी घटनास्थल पर पहुंच गए. पिता ने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी. हालांकि, परिवार का कोई भी सदस्य फिलहाल इस बारे में कुछ भी बता नहीं रहा है. पुलिस ऋषभ भदौरिया के बच्चों और अन्य परिजनों से बात कर घटना का कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
कौन है आरोपी ऋषभ
दर्पण कालोनी से सटी श्रीराम कॉलोनी में कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया का निवास है. वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पूर्व प्रवक्ता है. आपराधिक प्रकरणों के चलते जिला दंडाधिकारी की तरफ से 2020 में ऋषभ के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई का नोटिस भी जारी किया गया था. उसे ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले का विरोध करने की आशंका में जेल भी भेजा गया था. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि मृतका के सिर में दो गोलियां नजदीक से मारी गई हैं. अब तक की पूछताछ से पता चलता है कि दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. रात को भी विवाद हुआ. इस दौरान कहासुनी इतना बढ़ गई कि आरोपी ने रिवॉल्वर से गोलियां दाग दीं और भाग निकला.
पार्षद का दावेदार था आरोपी
आसपास के लोगों का कहना है कि आरोपी कांग्रेस का सक्रिय नेता था. कांग्रेस में आने से पहले वह बीजेपी में था. अभी वह नगरीय निकाय चुनाव में अपने वार्ड से पार्षद पद की दावेदारी भी कर रहा था.