MP News: इंदौर में उस वक्त में खलबली मच गई जब लसूड़िया में एक महिला टंकी पर चढ़ गई और फंदा लगाकर आत्महत्या करने कि धमकी देने लगी. पुलिस को जब पता चला कि पानी की टंकी पर एक महिला द्वारा ऊपर चढ़कर फंदा लगाकर आत्महत्या करने की धमकी दी जा रही है तो पुलिस फौरन हरकत में आ गई. पुलिस ने तत्काल सजगता और चतुराई दिखाते हुए से महिला को नीचे उतारा.
जेठ से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद
दरअसल घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि हीरानगर के सुखलिया क्षेत्र में रहने वाली 40 साल की एक महिला नक्षत्र गार्डन के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई है. बताया जा रहा है कि महिला के पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है और उसका प्रॉपर्टी को लेकर जेठ से विवाद चल रहा है. मामले में एक साल पहले थाने में आवेदन दिया था. लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसी के चलते उसने यह कदम उठाया. बताया जाता है कि महिला का जेठ बीजेपी का नेता है, जिसके दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. जेठ का वर्तमान में पार्षद की दावेदारी भी है.
पति की हो चुकी है मौत
वहीं हीरा नगर थाना प्रभारी सन्तोष दूधी ने बताया कि महिला का नाम कुशविन्दर कौर है, इनका पारिवारिक सम्पत्ति विवाद है. जो उसके पति की मौत के बाद से ही चल रहा है. महिला द्वारा अपने ससुराल पक्ष के लोगों के नाम आवेदन दिया हुआ है. महिला चाहती है जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया था. महिला को जल्द जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है.
मशक्कत और समझाइश के बाद नीचे उतरी
शोले फिल्म की तर्ज पर महिला पारिवारिक विवाद के चलते गले में रस्सी का फंदा डालकर सुसाइड करने के इरादे से पानी की टंकी पर चढ़ गई थी. हालांकि फिल्म में वीरू तो गांववालों की बात मानकर टंकी से नीचे उतर आता है. लेकिन यह महिला वहीं डटी रही. काफी मशक्कत और समझाइश के बाद जैसे-तैसे लसूड़िया पुलिस ने उसे नीचे उतारा. जिसके बाद पुलिस ने चैन की सांस ली.