MP Nagariy Nikay Chunav 2022 Results: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में कांग्रेस (Congress) की महिला नेता कलावती यादव (Kalawati Yadav) लगातार छठी बार पार्षद (Councillor) का चुनाव जीती हैं. इस उपलब्धि पर उन्होंने जीत का मंत्र बताया है. कलावती यादव ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं को भी गंभीरता से सुलझाना पड़ता है. उज्जैन की एक और महिला नेता दुर्गा चौधरी (Durga Chaudhary) ने तीसरी बार पार्षद चुनी गई हैं.
कलावती यादव 1994 से लगातार पार्षद का चुनाव जीत रही हैं. छठी बार पार्षद बनी कलावती यादव बीजेपी से सभापति भी रह चुकी हैं. उन्होंने कई बार अलग-अलग वार्डों से अपना भाग्य आजमाया और जीत हासिल की. इस बार कलावती यादव 500 से ज्यादा मतों से जीती हैं.
कांग्रेस पार्षद कलावती यादव ने यह कहा
कांग्रेस पार्षद कलावती यादव ने एबीपी न्यूज से कहा, ''महिलाओं को चुनाव जीतने में अधिक आसानी होती है क्योंकि वे घर के अंदर तक जाकर प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ समस्याओं को दूर करने का जज्बा रखती हैं.'' कलावती यादव ने उज्जैन उत्तर और दक्षिण दोनों सीटों से अलग-अलग समय में चुनाव लड़कर जीत हासिल की है. वह कांग्रेस के शासन में भी विजय हासिल कर पार्षद रह चुकी हैं.
कलावती यादव ने कहा, "जब लोग अपनी समस्या लेकर उनके पास आते हैं तो उन्हें पारिवारिक और सामाजिक से लेकर हर समस्या को सुनना और उसका निदान करना पड़ता है. इसके बाद लोगों के दिलों में नेताओं की जगह बढ़ जाती है, इसी का फायदा चुनाव में मिलता है. केवल चुनाव के समय प्रचार करने से लोगों का दिल नहीं जीता जा सकता है.''
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh Bus Accident : इंदौर से पुणे जा रही बस नर्मदा नदी में गिरी, कोई जिंदा नहीं बचा, सभी 13 शव निकाले गए
तीसरी बार पार्षद बनीं दुर्गा चौधरी ने यह कहा
दुर्गा चौधरी भी लगातार तीसरी बार पार्षद का चुनाव जीती हैं. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान करके लोगों के बीच जगह और विश्वास बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस बात का फक्र है कि जनता ने बार-बार सेवा का मौका दिया है.
दुर्गा चौधरी ने कहा, ''अब समय थोड़ा बदल गया है. जब पहली बार चुनावी मैदान में भाग्य आजमाया था तो उस समय घर-घर जाकर प्रचार करना पड़ता था लेकिन अब इलेक्ट्रॉनिक प्रचार पर ज्यादा जोर दिया जाता है, सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार प्रचार प्रसार होता है और लोगों की समस्या और निदान भी इसी माध्यम से हो जाता है.''