Bhind News: पति की डांट के बाद नाराज कांग्रेस की महिला पार्षद प्रत्याशी हुई लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट
MP Urban Body Election 2022: मध्य प्रदेश के भिंड जिले की लहार नगर पालिका परिषद से कांग्रेस की एक महिला प्रत्याशी घर से लापता हो गई. घरवालों ने पुलिस में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
Lahar Nagar Palika Chunav: मध्य प्रदेश के भिंड जिले की लहार नगर पालिका परिषद से कांग्रेस की एक पार्षद महिला प्रत्याशी घर से लापता हो गई है. घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है. महिला प्रत्याशी के घरवालों ने उसके लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने कहा, ''हमारे पास महिला के गुमशुदा होने की शिकायत आई थी, जिस पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. वह वार्ड 11 से कांग्रेस प्रत्याशी हैं.''
थाना प्रभारी शिव सिंह यादव के मुताबिक, बीते रोज चुनाव प्रचार के बाद महिला प्रत्याशी अपने फोन पर किसी से बात कर रही थी, इसी बात पर उसके पति ने उसे डांट दिया. इससे आहत महिला तभी से गायब है. जब देर रात तक उसका कुछ पता नहीं लगा तो परिजनों ने थाने पहुंच कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
वोटिंग से 10 दिन पहले उम्मीदवार हुई लापता
कांग्रेस की पार्षद उम्मीदवार के अचानक गायब हो जाने को लेकर तमाम तरह की अटकलें लग रही हैं. लोगों के बीच यह भी कानाफूसी हो रही है कि महिला प्रत्याशी का किसी के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसे लेकर पति ने उसे डांटा, लेकिन पुलिस ने ऐसी किसी बात से इनकार किया है.
महिला पार्षद प्रत्याशी के अचानक लापता हो जाने पर कांग्रेस पार्टी के भीतर सनसनी फैल गई है. लोगों का कहना है कि इस मामले से पार्टी की किरकिरी हुई है. बता दें कि मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान छह जुलाई को होगा और दूसरे चरण के लिए 13 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम 17 और 18 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. लहार में नगर पालिका परिषद के लिए पहले चरण में यानी छह जुलाई को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें- Gwalior News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम की ख़बर से मचा हड़कंप, रुकवाई गईं ट्रेनें, जानिए फिर क्या हुआ