MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के उदय नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति को कंधे पर बिठा कर पूरे गांव में घुमाया. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि लोग मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे. किसी ने भी महिला की मदद नहीं की. अब महिला को उसके पिता के घर पहुंचा दिया गया है. हालांकि पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है.


घटाना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल


उदय नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बोरपड़ाव मैं एक विवाहित महिला को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. महिला पर आरोप है कि वह शादीशुदा होने के बाद भी किसी और युवक के साथ प्रेम करती है. यह भी आरोप है कि महिला उस युवक के मकान से पकड़ी गई थी. इसके बाद उसे तालिबानी सजा दी गई. महिला के पति ने उसके कंधे पर बैठकर पूरे गांव की सैर की. इस दौरान लोग मूकदर्शक बनकर देखते रहे. पीड़ित महिला के साथ उसके पति ने मारपीट भी की. इस दौरान भी किसी ने उसे नहीं रोका.


इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि पीड़ित महिला ने उदय नगर थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस अधिकारियों का भी यह कहना जा रहा है कि उनके पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है. पूरे मामले को लेकर गांव ही नहीं बल्कि आसपास के इलाके में भी चर्चा चल रही है. इस घटनाक्रम को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हैं.



महिला के बाल भी काटे


इस पूरे मामले में यह भी कहा जा रहा है कि पीड़ित महिला के बाल भी काट दिए गए थे. महिला के पति ने उसे मायके भेज दिया है. बताया जाता है कि महिला के 3 बच्चे हैं. अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.  फिलहाल पूरे घटनाक्रम पर लोगों ने चुप्पी साध रखी है. 


आदिवासी इलाकों में पुरानी परंपरा


इस मामले पर उदय नगर के निवासी सौरभ सिंह ने बताया कि कुछ आदिवासी इलाकों में इस प्रकार की पुरानी परंपराएं चली आ रही है. जिस विवाहित महिला पर किसी गैर मर्द के साथ संबंध होने की बात सामने आती है, उस महिला के कंधे पर पति बैठकर पूरे गांव में घूमता है. पहले सोशल मीडिया का इतना बड़ा प्लेटफार्म नहीं था इसलिए ऐसी घटनाएं दब जाया करती थीं. अब सभी के पास मोबाइल उपलब्ध है, इसलिए ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं. पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.


ये भी पढ़ेंः


MP Urban Body Election 2022: सागर के सर्किट हाउस में बीजेपी सांसद सुमित्रा वाल्मीकि से बेअदबी, कांग्रेस ने की एफआईआर की मांग


MP Urban Body Election 2022: सागर के सर्किट हाउस में बीजेपी सांसद सुमित्रा वाल्मीकि से बेअदबी, कांग्रेस ने की एफआईआर की मांग