MP News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) से दो बार विधायक रह चुके एक वरिष्ठ नेता को एक महिला आईएएस अधिकारी से पंगा लेना महंगा पड़ा गया. पूर्व विधायक एक जगह जमा पानी के निकाले जाने का विरोध करने गए थे. अधिकारी का कहना है कि पूर्व विधायक ने उनके साथ अपशब्दों का प्रयोग किया. इसके बाद महिला अधिकारी ने अपने सुरक्षाकर्मियों की मदद से पूर्व विधायक को वहां से हटवा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वायरल हो रहा है. इसमें पूर्व विधायक को कहते सुना जा सकता है, "तुम कितने दिन नौकरी करोगी."


पूर्व विधायक ने एतराज जताया 
मामला उज्जैन है, जहां जिले के बड़नगर में आईएएस अफसर निधि सिंह अनुविभागीय अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं. उज्जैन जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से ग्राम बंगरेड में पानी जमा हो गया था, जिसे मशीनों की मदद से बाहर निकालना था. इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी निधि सिंह से की, जिसके बाद आईएएस अफसर ने खुद मौके पर खड़े होकर जेसीबी मशीन से पानी निकलवाया. पानी की निकासी को लेकर बड़नगर के पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई ने एतराज जताया था. 


MP Panchayat Election: पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की 'कुंडली' वेबसाइट नहीं हुई अपलोड, हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब


ये है मामला
आईएएस निधि सिंह ने बताया कि विडियो कुछ दिन पुराना है. पानी की निकासी को लेकर गांव के जगदीश नाम के शख्स ने विरोध किया था. बाकी पूरे गांव के लोग तैयार थे. शख्स ने पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई को मौके पर बुला लिया. पूर्व विधायक लगातार अशोभनीय शब्दों का उपयोग कर रहे थे. उन्होंने पहले तो कार्यवाही को तानाशाही बता दिया. इसके बाद यह कहा कि पानी निकासी की जगह मौके पर खाई खुदवा दी जाए. एसडीएम ने बताया कि वे लगातार उन्हें समझाइश देते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करने का मशवरा देती रही. उन्होंने कहा कि अगर पूर्व विधायक को एतराज है तो वे सीधे डीएम आशीष सिंह से बातचीत करें. मगर शांतिलाल धबाई ने शब्दों की सीमा लांघ दी, जिसके बाद उन्हें मौके से रवाना किया गया. हालांकि पूर्व विधायक धबाई ने आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अपशब्दों का उपयोग नहीं किया गया है. 


वायरल वीडियो में वाक युद्ध का नजारा
बड़नगर तहसील के गांव में पानी निकासी को लेकर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें पूर्व विधायक धबाई खाई खोदे जाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. जब नेता ने आईएएस अफसर से कहा कि "तुम कितने दिन नौकरी करोगी" तो फिर आईएएस निधि सिंह ने पूर्व विधायक को फटकार लगाते हुए मौके से रवाना कर दिया. वे विडियो में यह भी कहती हुई नजर आ रही है कि "आप बदतमीजी मत करिए, हम कितने दिन नौकरी करेंगे? यह सरकार तय करेगी, हमें सरकार ने नौकरी पर रखा है" इसके उन्होंने मौके से पूर्व विधायक को चलता कर दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी बीच बचाव करते हुए पूर्व विधायक को किनारे कर दिया.


JEE Main Result 2022: एमपी के मजदूर के बेटे ने JEE Mains में किया टॉप, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी 'भांजे' को बधाई