MP Panchayat Chunav: निकाय चुनाव में किस्मत आजमा रहे धनकुबेर और माफिया जनता को रिझाने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं. कोई वोट के बदले नोट दे रहा है, तो कोई कुछ और. मध्य प्रदेश (madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले में एक ऐसी महिला प्रत्याशी भी है जो वार्ड के हर घर में जाकर चुनाव लड़ने के लिए लोगों से चंदा मांग रही है. इसके साथ ही वो अपने लिए वोट भी मांग रही है.

  


जो टिकट खरीदते हैं वो विकास नहीं कर सकते
सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र के बलियरी इलाके की रहने वाली प्रत्याशी सुषमा सोनी नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए पहली बार चुनावी मैदान में हैं. वो किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ी हैं. पारिवारिक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वो प्रचार के दौरान लोगों से वोट के साथ-साथ चंदा भी मांग रही हैं. यह महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ कर समाज में फैले भ्रष्टाचार को मिटाने का दावा करती हैं. इसका मानना है कि जो प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लाखों रुपये का टिकट खरीदते हैं वो जनता का विकास नहीं कर सकते. अगर कोई ऐसा उम्मीदवार चुनाव जीता तो वो अपने नगर निगम क्षेत्र का विकास नहीं बल्कि पहले अपना विकास करता है. सुषमा सोनी लोगों से 5-10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक चंदा इकट्ठा कर रही हैं. 


MP Panchayat Election 2022 : मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल, इतने हजार पंचायतों के लिए होगा चुनाव


धनकुबेरों के सामने गरीब महिला प्रत्याशी 
नगर निकाय चुनाव के शुरू होते ही जिले में चुनावी संग्राम तेजी पकड़ चुका है. धनकुबेरों, माफियाओं से लेकर आपराधिक इतिहास वाले उम्मीदवार जनता का नेता बनने की चाह पाले हुए हैं. बात करें सिंगरौली नगर निगम की तो यहां 6 जुलाई को पहले चरण में मतदान होना है. अब मतदान में चंद दिन ही शेष रह गया है. ऐसे में उम्मीदवार चुनाव जीतने के तमाम जतन कर रहे हैं. 


Bhopal News: कांग्रेस ने शिवराज सरकार से पूछा कि 18 साल में कितने लोगों को दी नौकरी, सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग