Jabalpur News: गड़ा धन (buried money) निकालने के नाम पर एक महिला से उसकी सहेली ने 40 लाख रुपये ठग लिए. मामला बेलबाग थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी एक सहयोगी के खिलाफ षड्यंत्र और धोखाधड़ी (conspiracy and fraud) का मुकदमा (FIR) दर्ज किया गया है.
पुलिस ने किया है धोखाधड़ी का मामला दर्ज
- पुलिस ने बताया कि बेलबाग थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ उसकी पुरानी सहेली ने अपनी परिचित महिला के साथ मिलकर नगद 20 लाख रुपए और 20 लाख के जेवर ठग लिए. पीड़ित महिला ने इस संबंध में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत की थी,जिसके बाद पुलिस ने षड्यंत्र पूर्वक धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है.
बातों में उलझाकर लुटे लाखों रुपये
पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत में पीड़ित महिला मंजुला मसंद ने बताया कि वह लक्ष्मी स्टूडियो के समीप रहती है. उसका एक मकान पनागर के जय प्रकाश वार्ड में स्थित है.उसे बेचने के लिए करीब एक वर्ष पूर्व मंजुला ने अपनी कॉलेज की सहेली किरण सोनकर से चर्चा की थी.
जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह में किरण अपनी परिचित कमला सोनकर को लेकर मंजुला के घर पहुंची थी. कमला के पूछने पर मंजुला ने मकान की कीमत 12 लाख रुपए बताई थी. 8-10 दिन बाद किरण और कमला मंजुला के घर पहुंची और पनागर वाली मकान देखने के लिए उसे साथ ले गईं.
मकान में पहुँचने के बाद किरण और कमला ने मंजुला से कहा कि इस मकान में सोने-चांदी, हीरे-जवाहरात व मणि जमीन के अंदर गड़े हुए हैं. मंजुला ने पहले दोनों की बात को मजाक समझा, लेकिन बाद में दोनों ने मिलकर उसे बातों में उलझा लिया और 51 हजार रुपए में पूजा-पाठ करके गड़ा धन निकाल देने की बात पर फँसा लिया.
नहीं किया पूजा तो हो जाएगी परिवार के सदस्य की मौत
पूजा के नाम पर दोनों महिलाओं के पाखंड से मंजुला परेशान हो गई. उसने कमला और किरण से पूजा बंद करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने कहा कि अगर बीच में पूजा बंद हुई तो तुम्हारे परिवार के बच्चों या परिवार के किसी सदस्य की जान जा सकती है.
इसी डर के कारण मंजुला ने कई लोगों से कर्ज लिया, बैंक से एफडी तुड़वाई और अपने सोने के करीब 12 तोले जेवर के अलावा अपने परिचित मनीषा रतलानी के 10 तोला वजनी जेवर व दुर्गा तिवारी के 11 तोले के जेवर कमला और किरण को दे दिए.
मंजुला के अनुसार पिछले एक साल में कमला और किरण उससे 20 लाख रुपए नकद और 20 लाख के जेवर ठग चुकी हैं. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर बेलबाग थाना में कमला और किरण के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-