Watch: जान पर खेल गहरे कुएं से पानी निकालने को महिलाएं मजबूर, देखें हैरान करने वाला वीडियो
MP News: डिंडौरी जिले के घुसिया गांव की महिलाओं ने बताया कि जबतक हमारे लिए पीने के पानी की आपूर्ती की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो जाती है, हम मतदान नहीं करेंगे.गांव के तीन कुएं पूरी तरह से सूख चुके हैं.
![Watch: जान पर खेल गहरे कुएं से पानी निकालने को महिलाएं मजबूर, देखें हैरान करने वाला वीडियो MP News Women forced to draw water from deep and dry well in Dindori Watch: जान पर खेल गहरे कुएं से पानी निकालने को महिलाएं मजबूर, देखें हैरान करने वाला वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/4a5c9192a9ef389632256feeff58d00d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
डिंडौरी: गर्मी बढ़ने के साथ ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दूर-दराज के इलाकों से पीने के पानी की कमी की समस्याएं (Drinking Water crisis) भी सामने आने लगी हैं. कई जगह इस समस्या से परेशान लोगों ने प्रदर्शन (Protest) भी किया है. पीने के पानी की समस्या से परेशान लोगों ने कई जगह लोगों ने प्रदेश में हो रहे पंचायत (Panchayat Election) और नगरीय निकाय चुनाव (Urbanbody Election) के बहिष्कार की धमकी भी दी है. ऐसा ही एक मामला डिंडौरी जिले (Dindore District) के एक गांव में सामने आया है.
कहां का है यह मामला
डिंडौरी जिले के घुसिया गांव के लोग पीने के पानी के लिए अपना जीवन भी दांव पर लगा दे रहे हैं. वो एक सूख चुके कुएं से पीने का पानी किसी तरह से निकालते हैं. इसके लिए उन्हें कुएं में काफी नीचे तक उतरना पड़ता है. इस गांव की कुछ महिलाओं ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, '' सरकारी अधिकारी और नेता केवल चुनाव के दौरान ही आते हैं. इस बार हमने फैसला किया है कि जबतक हमारे लिए पीने के पानी की आपूर्ती की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो जाती है, हम मतदान नहीं करेंगे.''
#WATCH | Madhya Pradesh: People in Dindori's Ghusiya village risk their lives to fetch water from an almost dry well pic.twitter.com/jcuyLmE5xL
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 2, 2022
इन महिलाओं का कहना था कि पीने के पानी के लिए उन्हें गहरे कुएं में नीचे तक उतरना पड़ता है. महिलाओं ने बताया कि उनके गांव में तीन कुएं हैं और तीनों करीब-करीब सूख चुके हैं. उनका कहना था कि उनके गांव के किसी हैंडपंप में भी पानी नहीं है.
यह भी पढ़ें
Swine flu in Indore : इंदौर में स्वाइन फ्लू के केस मिले, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दी यह सलाह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)