Indore News : इंदौर में महिलाएं भी कर रही हैं ब्राउन शुगर की तस्करी, पुलिस ने बरामद किया 15 लाख का माल
MP News: खजराना के थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया की महिला ने पूछताछ में अपना नाम रुबीना उर्फ रानी बताया है. वह आजाद नगर की रहने वाली है.पुलिस अभी भी रूबीना से पूछताछ कर रही है.
इंदौर: इंदौर पुलिस (Indore Police) ने अपने ऑपरेशन प्रहार के तहत करोड़ों रुपये की ब्राउन शुगर (Brown Sugar) जब्त कर अबतक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद भी इंदौर में अवैध मादक पदार्थ का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भी खजराना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया.महिला से बरामद हुई इस ब्राउन शुगर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में 15 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने कैसे की कार्रवाई
दरसअल इंदौर की खजराना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र की वेलोसिटी के पास एक महिला ब्राउन शुगर किसी को देने के लिए खड़ी हुई है.इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने तुरंत एक टीम गठित की. इस टीम ने महिला की घेरेबंदी कर उसे पकड़ा. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई. इस महिला के पास से बरामद की गई ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है.
कहां की रहने वाली है तस्कर
खजराना के थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया की महिला से पुलिस ने पूछताछ की. इस पूछताछ में महिला ने अपना नाम रुबीना उर्फ रानी बताया है. वह आजाद नगर की रहने वाली है.पुलिस अभी भी रूबीना से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह ब्राउन शुगर कहां से लाई थी और किसे देने के लिए वह खड़ी हुई थी. पुलिस को उम्मीद है कि रूबीना से पूछताछ में बड़े खुलासे होंगे.
यह भी पढ़ें
Ujjain News: सावन के आखिरी सोमवार तिरंगे में रंगी महाकाल की सवारी, जुटे लाखों शिव भक्त, 'भारत माता की जय' के नारे गूंजे
Indore News: इंदौर में फिरौती की रकम नहीं देने पर होटल को बम से उड़ाने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार