Har Ghar Tiranga Abhiyan: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने के लिए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ा गया है. जिले में 1 लाख झंडों के निर्माण का काम महिलाओं को दिया गया है. इन झंडों का निर्माण जिले के समस्त विकासखंडों, मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सिलाई सेंटरों पर किया जा रहा है. बता दें कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर सरकार 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रही है. इसी के तहत 'हर घर तिंरगा' अभियान चलाया गया है. समाजसेवी संगठन, प्रशासन और तमाम राजनीतिक दलों के नेता इसको लेकर खासे उत्साहित दिख रहे हैं.


कितने रुपये ही झंडे की कीमत 


आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. तिरंगे की बिक्री के लिए सभी तहसीलों में विक्रय केन्द्र बनाए जा रहे हैं. सीहोर नगर में तिरंगे के विक्रय के लिए समूह की महिलाओं द्वारा लुनिया चौराहा, गणेश मंदिर गोपालपुर एवं कलेक्ट्रेट केम्पस में स्टॉल लगाया गया है. झंडे का विक्रय मूल्य 30 रुपये प्रति झंडा रखा गया है. स्वयं सहायता समूह की सुनीता बाई, रेखा बाई ने बताया कि हम सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने हम सबको इस तिरंगा अभियान के तहत रोजगार से जोड़ा है और हर योजना के साथ हमें रोजगार भी देते हैं. आज हम सब महिलाएं जो झंडे बना रही हैं, उससे हमारी आमदनी हो रही है.


13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर पर फहरेगा झंडा
जिला कलेक्टर चंद्र मोहनठाकुर से इस अभियान को लेकर बताया कि संबंधित अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा हमें स्वयं सेवी संस्थाओं, एनजीओ, जनप्रतिनियों और जनता के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाना है. अभियान के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए अपने घरों, कार्यालयों, संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा.


जिले में ढाई लाख तिरंगे फहराने का लक्ष्य
कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने यह भी बताया कि जिले में दो लाख 58 हजार तिरंगे झण्डे फहराने लक्ष्य रखा गया है. इसमें एक लाख तिरंगे झण्डे संस्कृति विभाग से प्राप्त हो चुके हैं. जिले की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने 65 हजार झंडे बना लिए हैं. समूहों द्वारा झंडे बनाने का काम तेजी से चल रहा है. अभी तक तैयार किए गए और संस्कृति विभाग से मिले झंडों को जिले भर के विक्रय केन्द्रों पर भेज दिया गया है. इसके के लिए जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में विक्रय केन्द्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों से स्वतंत्रता सप्ताह में 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की गई है.


यह भी पढ़ें:


Kishore Kumar Birth Anniversary: किशोर कुमार की वो अंतिम इच्छा, जो उनके जीते-जी पूरी न हो सकी


Jabalpur Hopital Fire: जबलपुर के 12 अस्पतालों का रजिस्ट्रेश हुआ रद्द, अग्निकांड के आरोपी डॉक्टर की क्लिनिक पर पथराव