MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने सोमवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (international women day) पर मंगलवार को महिला पुलिसकर्मी (lady policeman) , पुरुष पुलिसकर्मियों (male policemen) के साथ पूरे प्रदेश में यातायात प्रबंधन (traffic management) संभालेंगी.


गृह मंत्री ने कहा महिलाओं का बढ़ाना है आत्मविश्वास और आत्मसम्मान 
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को बढ़ाना और यह संदेश देना है कि वे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर सकती हैं. मंत्री ने कहा, ''कल महिला दिवस है और मध्य प्रदेश में हमारी बेटियां जो पुलिस बल में सेवारत हैं, अपने पुरुष समकक्षों के साथ पूरे प्रदेश में यातायात प्रबंधन को संभालेंगी. प्रदेश में कल से एक नयी शुरुआत होगी.''


MP Budget Season 2022-23: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने किया राज्यपाल के अभिभाषण का सोशल मीडिया पर बहिष्कार, कांग्रेस ने किया किनारा


8 मार्च को महिलाओं को सौंपेगी दोपहिया वाहन
महिलाओं से संबंधित मुद्दों को रेखांकित करने के लिए विशेष तौर पर लैगिंग समानता को प्रोत्साहित करने के लिए आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है.मध्य प्रदेश में महिला दिवस पर महिलाओं को राज्य सरकार बड़ी सौगात दे रही है. राज्य की महिला पुलिसकर्मियों को ये सौगात मिलेगी. महिला दिवस पर इन महिलाओं को दोपहिया वाहन दिए जाएंगे. 


तत्काल कार्रवाई के लिए दिए जा रहें है वाहन
महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई और इन पर तत्काल कार्रवाई के लिए थानों में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को ये वाहन दिए जा रहे हैं. 8 मार्च को महिला पुलिसकर्मियों को 100 दोपहिया वाहन दिए जाएंगे. बाद में 600 अन्य महिला पुलिसकर्मियों को भी ये वाहन दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.


यह भी पढ़ें-


IMD Rain Alert: दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान और एमपी में होने वाली है जमकर बारिश, इन राज्यों में होगी बर्फबारीIMD Rain Alert: दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान और एमपी में होने वाली है जमकर बारिश, इन राज्यों में होगी बर्फबारी