Madhya Pradesh News: राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) ने भारत को एड्स मुक्त बनाने के लिए 95:95:95 फार्मुले के तहत रणनीति बनाई है. केंद्र सरकार की मंशा के मुताबिक 2030 तक भारत पूरी तरह से एड्स मुक्त हो जाएगा. फिलहाल, देश में 24 लाख एक हजार और मध्य प्रदेश में 54 हजार 975 एचआईपी पॉजीटिव मौजूद हैं.
 
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ने भारत को एड्स मुक्त बनाने के लिए 95:95:95 की रणनीति बनाई है, इसके मुताबिक पहले 95 का अर्थ देश में एचआईवी संक्रमित लोगों की अनुमानित संख्या के 95 फीसदी लोगों को उनके एचआईवी स्टेटस की जानकारी होना. दूसरे 95 का अर्थ 95 फीसदी पॉजिटिव एआरटी केन्द्रों पर सतत उपचार होना. तीसरे 95 का अर्थ जिनका इलाज चल रहा है उनमें से 95 फीसदी लोगों में वायरस की संख्या नियंत्रित होना चाहिए. इस तीन 95:95:95 की रणनीति से साल 2030 तक भारत को एड्स मुक्त बनाया जाएगा.


एमपी में 54 हजार पॉजीटिव
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के अनुसार मध्य प्रदेश में 54 हजार 975 पॉजीटिव में से अब तक कुल 45 हजार 89 प्रकरण मिले हैं. इसमें से 76 फीसदी या 34 हजार 54 का एआरटी में उपचारा चल रहा है. इसी तरह इस साल अक्टूबर तक 11 लाख 60 हजार 400 गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच की गई. इसमें से 300 महिलाएं पॉजीटिव पाई गईं. शारीरिक संबंधों से संक्रमण का रिस्क मात्र 0.1 से 10 फीसदी होता है, लेकिन एचआईवी संक्रमण के सबसे ज्यादा प्रकरणों में असुरक्षित यौन संबंध ही प्रमुख कारण है.
 
एमपी में 25 एआरटी केन्द्र
बता दें कि मध्य प्रदेश में 25 एआरटी केन्द्र हैं. इनमें 23 सरकारी जबकि दो निजी हैं. इसी साल राजधानी भोपाल के एम्स सहित तीन नए केन्द्र शुरु किए गए हैं. इन केन्द्रों के माध्यम से एड्स रोगियों की जांच की जाती है. मध्य प्रदेश में 11 बच्चे भी एचआईवी पॉजीटिव हैं. एचआईवी पॉजीटिव माताओं से जन्में 210 शिशुओं की 18 महीने की आयु में जांच करने पर 11 बच्चे पॉजिटिव पाए गए. विशेषज्ञों का मानना है कि गर्भावस्था में जितनी जल्दी जांच होगी बच्चों की सुरक्षा करना उतना ही अधिक संभव हो सकेगा.
 
लक्ष्य प्राप्त करने की पूरी उम्मीद
इस मामले में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के डायरेक्टर निधि केसरवानी का कहना है कि, केन्द्र सरकार की योजना है कि साल 2030 तक हर संभव प्रयासों से देश एड्स मुक्त हो जाए. केन्द्र सरकार की मंशा अनुरूप ही नाको ने 95:95:95 की रणनीति बनाई है. इसी रणनीति पर काम किया जा रहा है. उम्मीद है कि हम 2030 तक पूरी तरह से एड्स मुक्त हो जाएंगे.



ये भी पढ़ें


MP News: चुनाव से पहले CM शिवराज को राहत? मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की रिटायरमेंट डेट बढ़ी