Madhya Pradesh News: एक छोटी सी शर्त किसी की जान भी ले सकती है इसका उदहारण मध्य प्रदेश के खरगोन में देखने को मिला. यहां जिले के झिरन्या थाना क्षेत्र में दो दोस्तों के बीच ज्यादा शराब पीने को लेकर 500 रुपये की शर्त लगी. वहीं इनमें से एक दोस्त ने शराब की शर्त को गंभीर रूप से लिया और ज्यादा शराब पी गया. इसके बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी और अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक का इलाज चल रहा है.
दरअसल, दिनेश और अरूण नाम के युवक के बीच बिना पानी मिलाए पांच-पांच क्वार्टर शराब पीने की शर्त लगी थी. वहीं जल्दी पीने के चक्कर में दोनों दोस्तों की तबियत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान दिनेश की मौत हो गई, जबकि अरुण का इलाज अभी भी जारी है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
शर्त के बाद शराब पीने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. दूसरी तरफ परिजनों ने कार्रवाई की मांग कर आर्थिक मदद की भी मांग की है.
'ज्यादा शराब पीने से गई जान'
वहीं पुलिस अधिकारी राकेश आर्य ने बताया कि दो दोस्तों में शराब पीने को लेकर शर्त लगी थी, जिसके बाद इनमें से दिनशे ने ज्यादा शराब पी ली जिससे एक की हालत खराब हो गई. हालत बिगड़ती देख दिनेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
(खरगोन से आसिफ खान की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें