Jabalpur News: सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद हुआ प्यार, शादी का झांसा दे तीन साल तक किया रेप
युवती का आरोप है कि इसके बाद तकरीबन तीन से आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया. पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है.
Jabalpur News: सोशल मीडिया एप से अनजान लोगों से दोस्ती मुसीबत का कारण बन रही है. शहर के रांझी इलाके की एक लड़की ने फेसबुक पर एक लड़के से दोस्ती क्या की, मामला रेप करने धमकी देने और ब्लैकमेल करने तक जा पहुंचा. युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी युवक ने उसके साथ लगातार तीन साल तक रेप किया है.
सोशल मीडिया पर हुई मुलाकात
दरअसल रांझी थाना क्षेत्र की सैनी कालोनी निवासी 28 साल के एक युवक ने फेसबुक के जरिए से एक 24 साल की युवती से दोस्ती की. पहले उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद वह उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. पुलिस के मुताबिक आरोपी नौकरी करने के लिए दुर्ग गया तो वहां भी लड़की को ब्लैकमेल कर बुला लिया और रेप किया. फिर मारपीट कर भगा दिया. आरोपी के चंगुल से छूट कर पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई है.
'तीन साल तक किया शोषण'
पुलिस के मुताबिक यह मामला फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने से शुरू हुआ. युवक ने युवती को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया. दोनों के बीच चैटिंग होने लगी. फिर दोंनों ने मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान कर बातचीत शुरू कर दी. उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. युवती का आरोप है कि इसके बाद तकरीबन तीन से आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया.
'शादी झांसा देकर किया रेप'
लड़की की मानें तो शादी की बात करने पर वह समय मांगता रहा. कुछ समय पूर्व युवती ने शादी का दबाव बनाया तो शारीरिक शोषण के दौरान बनाई गई अश्लील फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा. इसी दौरान युवक ने युवती की इंटरनेट सोशल मीडिया की आईडी हैक कर ली.
कई धाराओं में मामला दर्ज
युवक की ज्यादती से परेशान होकर लड़की जैसे-तैसे दुर्ग से जबलपुर पहुंची. इसके बाद उसने अपने परिजनों पूरी घटना बताई और रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने बलात्कार के साथ धमकी देने की धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी फरार है.
ये भी पढ़ें