Singrauli Crime News: मध्य प्रदेश (MP) के सिंगरौली (Singrauli) जिले के जियावन थाना क्षेत्र से हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इलाके की कुदंवार चौकी पुलिस ने एक शख्स को बड़े भाई की हत्या (Murder) करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस (Police) ने आरोपी के कब्जे से धारदार कुल्हाड़ी बरामद की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया. इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.


पुलिस ने क्या बताया


देवसर के एसडीओपी प्रियंका पाण्डेय ने बताया, ''आरोपी वंश बहादुर बैगा अपने बड़े भाई रामरतन बैगा के साथ इस बात लेकर मारपीट करने लगा कि वह मां के साथ विवाद कर रहा था. आरोपी ने समझाने की कोशिश की लेकिन उसका बड़ा भाई मानने को तैयार नहीं हुआ, बल्कि आरोपी के साथ मारपीट करने लगा. इस बीच आरोपी पर डंडे से प्रहार किया गया. तभी आरोपी ने पास में रखी कुल्हाड़ी उठाकर बड़े भाई रामरतन बैगा पर हमला कर दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.''


यह भी पढ़ें- Singrauli News: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गईं जिला आयुष अधिकारी, नौकरी दिलाने के नाम पर मांगे पैसे


भाई के कत्ल के आरोप में पहुंचा जेल


पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी का बड़ा भाई घर में आए दिन विवाद करता रहता था, जिससे परिवार तंग आ गया था. बीते रविवार (5 जून) की शाम जब मृतक अपनी मां के साथ विवाद करते हुए मारपीट करने लगा तो उसका छोटा भाई बीच बचाव में उतरा. दोनों भाइयों में मारपीट होने लगी. आरोपी चार भाई थे. घरेलू विवाद में बड़े भाई की हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया.


यह भी पढ़ें- Indore News: पुलिस पर आरोप- झूठे मामले में छात्र को थाने के केबिन में घंटों पीटा, डीसीपी ने दिए जांच आदेश