Jabalpur News: मोबाइल का पासवर्ड नहीं बताने पर छोटे भाई ने मारपीट की तो बड़ी बहन ने आत्महत्या (suicide) कर ली. मामला मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) जिले का है. छोटे भाई की प्रताड़ना से तंग आकर बड़ी बहन कुएं में कूद गई. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतका के भाई को किया गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया. 


मोबाइल का पासवर्ड न बताने पर बड़ी बहन की पिटाई
शहडोल के जैतपुर थानाक्षेत्र में यह दर्दनाक घटना सामने आई है. पुलिस चौकी झीक बिजुरी के प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम सेमरिया के 21 साल के वीरेंद्र सिंह कंवर ने बड़ी बहन कृष्णा सिंह कंवर (25 वर्ष) से मोबाइल मांगा. बाइल में पैटर्न लॉक था. बहन बोली कि लाओ में मोबाइल का पैटर्न खोल देती हूं लेकिन वीरेंद्र सिंह इस बात पर अड़ गया कि मुझे मोबाइल का पासवर्ड बताओ.


भाई की मार से बचने के लिए कुएं में लगा दी छलांग
इसी बात को लेकर वीरेंद्र बहस करने लगा. वह अपनी बड़ी बहन को मारने के लिए दौड़ा. पुलिस के मुताबिक भाई की मार से बचने के लिए कृष्णा भागकर खेत की ओर पहुंची जहां उसके पिता नोहर सिंह ने दोनों को समझा कर घर भेज दिया. कृष्णा जैसे ही घर पहुंची, वीरेंद्र सिंह फिर उसे मारने लगा. वह दौड़ कर बगीचे की बाड़ी में छिप गई. भाई उसे फिर मारेगा इस डर से वह खेत की ओर गई और कुएं में कूद गई. इस बीच घर पर नहीं मिलने पर कृष्णा को काफी तलाश किया गया. दूसरे दिन सुबह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. बाद में कुएं से कृष्णा की लाश बरामद हुई. पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया तो पूरी सच्चाई सामने आई.


कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी भाई वीरेंद्र सिंह को दुष्प्रेरण के मामले में धारा 306 का प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर शहडोल जेल भेज दिया. झीक बिजुरी चौकी प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि मोबाइल का पासवर्ड न बताने पर बड़ी बहन को प्रताड़ित करने पर उसके द्वारा आत्महत्या कर लेने पर वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें:


चुनाव के पहले सीएम शिवराज का बड़ा सियासी दांव, 20 लाख कर्मचारियों को मिलेगा 10 लाख तक का लाभ