Indore News: रात 2 बजे तक चलाया मोबाइल, फिर हुआ कुछ ऐसा कि अचानक हो गई युवक की मौत, देखें Video
Madhya Pradesh News: मृतक के मित्र पूनम के मुताबिक रात दो बजे तक रोहित मोबाइल चला रहा था और करीब चार बजे के लगभग उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी ओर वह पलंग से नीचे गिर गया.
Madhya Pradesh News: इंदौर के परदेशीपुरा में एक रेस्टोरेंट में सो रहे रोहित नाम के युवक की देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई. संतोष के पास ही दो मित्र सो रहे थे, जिनको रोहित की मौत का आभास भी नहीं हुआ. आज सुबह जब संतोष अचेत अवस्था में मिला और उसको अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं जब रेस्टोरेंट के कैमरे चेक किए तो रात में उसमें अटैक से मौत की पुष्टि हुई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भी कराया है.
सीसीटीवी कैमरे से हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार रोहित खंडवा का रहने वाला था और कुछ समय पहले तक वह रेस्टोरेंट में काम करता था पर रेस्टोरेंट बंद हो जाने की वजह से वह घर चला गया था और कल ही वापिस आया था. बता दें उसकी कुछ महीनों में ही शादी भी होने वाली थी. मृतक के मित्र पूनम के मुताबिक रात दो बजे तक रोहित मोबाइल चला रहा था और करीब चार बजे के लगभग उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी ओर वह पलंग से नीचे गिर गया. सुबह दोस्तों ने उसे नीचे गिरा देखा तो जब तक वह मर चुका था. जिसके बाद सीसीटीवी देखे तो मौत की जानकारी सामने आई.
मासूम बच्ची की डूबने से मौत
वहीं इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के जवाहर टेकरी में तीन साल की मासूम बच्ची की पानी से भरी स्टील की टंकी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मां बाप खाना खा रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हो गया. यहां रहने वाले जे सी बी चालक अनिल काम पर से घर खाना खाने आए थे. बच्ची बाहर खेलते खेलते पानी से भरी स्टील की टंकी में डूब गई.
ये भी पढ़ें