Watch: हरिहर मिलन में युवकों ने की आतिशबाजी तो पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो हो रहा वायरल
MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैल में हरिहर मिलन के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने आतिशबाजी की, जिसके चलते एक मकान में आग लग गई. पुलिस नें आरोपियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन का एक वीडियों सामने आया है. जिसमें पुलिस और कुछ लोगों के बीच झड़प देखने को मिल रही है. यहां तक की पुलिस उन लोगों पर लाठीचार्ज करती हुई भी नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक ये वीडियो उज्जैन के हरिहर मिलन समारोह का है. जिसमें की कुछ युवकों द्वारा प्रतिबंध के बाद भी आतिशबाजी की गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की.
इस दौरान पुलिस को सभी आरोपियों को काबू करने के लिए उनपर लाठी चार्ज करना पड़ा. ये कार्रवाई तब की गई जब आतिशबाजी के चलते एक मकान में आग लग गई. जिसके बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर हुड़दंग मचा रहे युवकों को पुलिस ने जमकर पीटा.
दरअसल रविवार की मध्य रात्रि भगवान महाकाल की सवारी द्वारकाधीश गोपाल मंदिर पर पहुंची थी. जहां पर हरि और हर का मिलन हुआ. जिसे हरिहर मिलन कहा जाता है. इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते थे. इस दौरान उन तमाम लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से कड़े इंतेजाम भी किए जाते हैं. इसी कड़ी में उज्जैन के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संतोष टैगोर ने इलाके में आतिशबाजी को प्रतिबंधित किए जाने के निर्देश दिए थे.
हरिहर मिलन के दौरान भी आतिशबाजी को निषेद किया गया था. जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो और वहां आने वाले लोगों की सुरक्षा बनी रहे. लेकिन प्रतिंबध के बावजूद भी कुछ युवकों ने आतिशबाजी की. जिससे पटनी बाजार क्षेत्र में एक मकान में आग लग गई .जिससे लोगों में अफरा तफरी का माहोल भी हो गया. लेकिन पुलिस ने लोगों की मदद से काफी मशक्कत कर इस आग पर काबू पाया.
हरिहर मिलन के दौरान आतिशबाजी को लेकर पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को सिखाया सबक pic.twitter.com/oHSVs02ttf
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) November 7, 2022
इलाके में आतिशबाजी को लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही चेतावनी दी थी. एडीएम संतोष कुमार टैगोर ने आतिशबाजी के संदर्भ में प्रतिबंध लगाते हुए स्पष्ट रूप से निर्देश जारी किए थे कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को जेल भी जाना पड़ सकता है. इसके बावजूद हरिहर मिलन के दौरान 1 घंटे तक आतिशबाजी की गई. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने आतिशबाजी कर रहे युवकों पर सख्ती करना शुरू किया. इस दौरान सड़क पर हुड़दंग मचा रहे युवकों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
वहीं उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि जो लोग प्रतिबंध के बावजूद आतिशबाजी कर रहे थे,उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.हालांकि पुलिस द्वारा आरोपियों पर लाठीचार्ज करने को लेकर कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

