Sehore News: सिहोर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पुलिस की एंट्री, कांग्रेस समर्थक 5 जिला पंचायत सदस्यों को हिरासत में लिया, लगाया यह आरोप
MP News: पुलिस ने जिन जिला पंचायत सदस्यों को हिरासत में लिया है, उनका कहना है कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करने जा रही है. हम अपना मतदान करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन झूठे आरोप में हिरासत में लिया है.
![Sehore News: सिहोर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पुलिस की एंट्री, कांग्रेस समर्थक 5 जिला पंचायत सदस्यों को हिरासत में लिया, लगाया यह आरोप MP News Zila Panchayat President Election Police detained 5 coongress supporter members in Sehore ANN Sehore News: सिहोर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पुलिस की एंट्री, कांग्रेस समर्थक 5 जिला पंचायत सदस्यों को हिरासत में लिया, लगाया यह आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/29/3351aadcc14dde4662a8ba639fdd681a1659073470_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore) जिला पंचायत (MP Panchayat Election) में आज यानी शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन (District Panchayat President Election) होने जा रहा है. ठीक उसके पहले कांग्रेस (Congress) के रमेश सक्सेना समर्थक 5 जिला पंचायत सदस्य शंशाक सक्सेना, राजू राजपूत ,रुखसार अनस खान, बृजेन्द्र उईके, कमलेश यादव को गुरुवार को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया. इसके चलते सीहोर की राजनीति गरमा गई है.
जिला पंचायत सदस्य ने क्या कहा
जिला पंचायत सदस्य राजू राजपूत का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा क्षेत्र से आने वाले जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र ऊइके की किसी व्यक्ति ने थाने मे गोपनीय शिकायत दर्ज कराई थी कि विजेंद्र को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है. इसी के चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नंदन होटल से छह जिला पंचायत सदस्यों को हिरासत में लिया और खजूरी थाने लेकर आई थी. इसके बाद विवाद गरमा गया. पांचों सदस्य सीहोर जिले के पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के समर्थक बताए जा रहे हैं.
क्या कहा सदस्यों ने
इस दौरान जब एबीपी संवाददाता ने जिला पंचायत सदस्यों से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के लोग लोकतंत्र की हत्या करने जा रहे हैं. हम अपना मतदान करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन हमपर झूठे आरोप लगाकर हिरासत में लिया गया है जबकि हमने किसी को ना तो अगवा किया है ना हम कोई गलत काम कर रहे थे.
सीहोर में गरमाई राजनीति
इसके साथ ही साथ जिस जिला पंचायत सदस्य के अगवा करने की बात कही जा रही थी उस जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र उईके ने भी मीडिया के सामने खुलकर सभी दावों का खंडन कर दिया है. शुक्रवार को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन के पहले इस तरीके की कार्रवाई ने सीहोर जिले की राजनीति को गरमा दिया है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है.
पूर्व कांग्रेस विधायक ने क्या कहा
पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना ने कहा कि, 2023 में विधानसभा चुनाव है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी डर रही है क्योंकि 2023 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है इसलिए अभी से जिला पंचायत सदस्य पर दबाव बनाकर तोड़फोड़ की राजनीति कर रही है. बीजेपी के लिए यह जिला पंचायत सदस्य खतरे की घंटी न बन जाएं.
Indore News: इंदौर से आई झकझोरने वाली तस्वीर, जिला अस्पताल से शव को चारपाई पर लादकर ले गए परिजन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)