Indore News: अब शादी जैसे पवित्र रिश्ते के नाम पर भी लोगों को लूटा जा रहा है. मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. शादी के 7 दिन बाद ही दुल्हन ने असली रूप दिखा दिया. दूल्हे के सपने चकनाचूर कर दुल्हन रुपये और गहने लेकर फरार हो गई. बाणगंगा थाना क्षेत्र के युवक की शादी नहीं हो रही थी. युवक के परिचित ने शादी कराने वाले दलाल से मिलवाया. दलाल ने फोटो दिखाकर लड़की पसंद कराई. शादी कराने के नाम पर 90 हजार रुपये में सौदा तय हुआ.
शादी के 7 दिन बाद लुटेरी दुल्हन ने दिखाया असली रूप
पैसे देने के बाद युवक की शादी हुई लेकिन 7 दिन बाद ही दुल्हन गहने और नकदी लेकर फरार हो गई. मामले का खुलासा होने पर युवक और परिजनों ने बाणगंगा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. जांच अधिकारी स्वराज डाबी ने बताया कि विजय पिता स्वर्गीय विजेन्द्र पांड्या निवासी रेवती रेंज ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. विजय ने शिकायत में बताया कि बेटे राहुल की शादी के लिए कई जगह बात की लेकिन कहीं भी रिश्ता तय नहीं हो रहा था. लड़की तलाशने के दौरान मांग्लिया में रहने वाले राधेश्याम और पत्नी काजल उर्फ ज्योति से मुलाकात हुई. दोनों ने कई लड़कियों के फोटो दिखाए. उनका कहना था कि शादी तय होने पर 90 हजार रुपये दलाली देनी होगी. राधेश्याम ने पांच हजार रुपये एडवांस में ले लिए.
MP News: CM और PM के फोटो लगाकर मेले के मंच से अश्लील डांस, Congress ने की शिकायत
बेटे की शादी के लिए पति पत्नी ने ललिता नाम की युवती से मिलवाया. उन्होंने ललिता को अविवाहित और जोशी ब्राह्मण बताया. ललिता को राहुल की शादी के लिए पसंद कर लिया गया. दोनों ने शादी पक्की कराने के नाम पर 25 हजार रुपये और ऐंठ लिए. ललिता के मुंह बोले भाई आकाश और राधेश्याम ने शादी में खर्च के नाम पर विजय से 90 हजार रुपये की और मांग की. काजल और राधेश्याम, रानी उर्फ रिया, आकाश उर्फ राहुल ललिता के रिश्तेदार बनकर पहुंचे और राहुल से शादी करवा दी. शादी कर ललिता ससुराल चली गई. 7 दिन बाद घर में दुल्हन के नहीं दिखने पर ससुरालवालों ने तलाश शुरू की. बहुत ढूंढने के बाद भी दुल्हन का कोई पता नहीं चला.
ससुराल से 3 लाख नकदी और जेवरात लेकर हुई फरार
ललिता के आधार और पैन कार्ड देखने से पता चला कि दस्तावेज नकली हैं. लुटेरी दुल्हन गहने और करीब तीन लाख रुपये लेकर रफू चक्कर हो चुकी थी. बेटे की शादी के लिए पिता विजय ने जेवरात बनाए थे. ठगी का अहसास होने पर राहुल और परिजनों ने बाणगंगा थाना में युवती और दलालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस लुटेरी दुल्हन ललिता सहित काजल और राधेश्याम, रानी उर्फ रिया, आकाश उर्फ राहुल के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है.