MP NHM Paper Leak Case: मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने एनएचएम पेपर लीक केस का पर्दाफाश कर किया है. इस कांड में रोज ही चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. बीती रात पुलिस ने इंदौर के एक सब इंस्पेक्टर को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी लंबी जांच के बाद की गई, क्योंकि पकड़े गए आरोपियों में से एक के खाते से आठ लाख रुपये की मोटी रकम सब इंस्पेक्टर के खाते में ट्रांसफर की गई थी. यह साक्ष्य आने के बाद उसकी भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई थी. इस मामले में पुलिस अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.


सब इंस्पेक्टर के खाते में आए 8 लाख
पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान यह पता चला कि पीटीएस इंदौर में तैनात एमपी पुलिस के उप निरीक्षक शैलेन्द्र तोमर के खाते में एनएचएम पर्चा लीक कांड के मुख्य आरोपियों द्वारा आठ लाख रुपये का ट्रांजैक्शन किया है. यह तथ्य प्रकाश में आने के बाद बीती देर रात उन्हें भी आरोपी बनाकर अरेस्ट किया गया. उपनिरीक्षक शैलेन्द्र तोमर साल 2018 बैच के हैं.


यह था पूरा मामला
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नर्सिंग भर्ती परीक्षा का पेपर फरवरी 2023 में लीक हुआ था. इस मामले में ग्वालियर पुलिस ने जांच करते हुए यूपी, दिल्ली, भोपाल आदि शहरों से कुल 16 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की है. इस मामले में पता चला कि यह पर्चा मुंबई की पर्चा बनाने वाली कंपनी के लोगों की मिलीभगत से लीक हुआ था. इसलिए कुछ लोगों को वहां से भी अरेस्ट किया गया था.


पकड़े गए आरोपियों में से आठ लोगों ने पैसों का ट्रांजेक्शन किया था, जिससे सरकारी एजेंसियों को यह पता न चल सके कि यह पैसा कहां से आ रहा है. जब इन खातों की पड़ताल की तो उसमें उप निरीक्षक के अकाउंट में भी 8 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन मिला.


यह भी पढ़ें: Indore Crime News: पैसा दूना करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य राजस्थान से गिरफ्तार, इस नाम से बनाई थी कंपनी