Indore PFI Office Raid: देश के 11 राज्यों में एनआईए (NIA) की टीम द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के अलग-अलग राज्यों के पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने की सूचना मिल रही है. इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में भी पीएफआई के पदाधिकारियों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी आ रही है. गौरतलब है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का इंदौर में भी ऑफिस है. इंदौर के राजवाड़ा के करीब जवाहर मार्ग पर एक बिल्डिंग में बना हुआ है. इस बिल्डिंग में पीएफआई का ऑफिस मिला है.
हालांकि, आस-पास के लोगों ने कैमरे पर तो बात करने से मना कर दिया, लेकिन यह जरूर बताया कि हर दिन दोपहर 12:00 बजे दफ्तर खुलता है और शाम को बंद हो जाता है. रात में ऑफिस खुलने की जानकारी भी क्षेत्र वासियों की ओर से दी गई है. पीएफआई के इंदौर में भी पदाधिकारी हैं और उनके घर का पता लगाने की मीडिया की ओर से कोशिश भी की जा रही है, लेकिन अब तक कोई भी पारिवारिक सदस्य मीडिया से बात करने सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- Singrauli Murder Case: सिंगरौली में करोड़ों की लालच ने बेटे को बनाया कातिल, मां की हत्या कर संपत्ति के कागजात ले भागा
इंदौर से दो लोगों को हिरासत में लिया गया
जानकारी के अनुसार पीएफआई के पदाधिकारी करीम जावेद और खालिद को इंदौर से हिरासत में लिए जाने की बात सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक टेरर फंडिंग मामले को लेकर एनआईए की तरफ से छापेमारी की गई है. देशभर में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी में एनआईए की टीम ने 106 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार एनआईए ने दिल्ली से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 3, कर्नाटक से 20, केरल से 22 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं महाराष्ट्र से 20, यूपी से 4, मध्य प्रदेश से 4, असम से 9, आंध्र प्रदेश से 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. राजस्थान में पीएफआई से जुड़े 2 लोगों को पकड़ा गया है। तमिलनाडु में 10 और पुडुचेरी में 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.