Night Curfew in MP: मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज से नाइट कर्फ्यू को हरी झंडी दे दी है. रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से यह घोषणा की. सीएम ने बताया कि मध्य प्रदेश में कई महीनों के बाद गुरुवार को एक बार फिर कोरोना के 30 मामले सामने आए हैं, यह चिंता का विषय है. 

 

आने वाले समय में तीसरी लहर को रोकने के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू को जरूरी बताया गया है. मुख्यमंत्री ने पिछले महीने कोरोना के सभी प्रतिबंधों को हटा दिया था. इसके बाद कोरोना के इक्के दुक्के मामले ही सामने आ रहे थे लेकिन फिर गुरुवार को 30 मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी चिंताएं बढ़ गईं. जिस प्रकार से एक्सपर्ट ओमीक्रॉन के खतरे को लेकर बार-बार अलर्ट कर रहे हैं,  उसे देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एक कदम आगे बढ़ा दिया है.

 

सीएम की घोषणा के बाद लोगों के बीच चर्चा तेज

 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि रात 11 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. अब धीरे-धीरे मध्य प्रदेश सरकार कोरोना के मरीजों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने जा रही है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब लोगों के बीच यह चर्चा है कि कहीं मध्य प्रदेश लॉक डाउन की ओर तो नहीं जा रहा है? गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कई ऐसे पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जो लोग विदेश यात्रा का मध्य प्रदेश पहुंचे हैं. ऐसे लोगों पर भी सतत निगाह रखी जा रही है.

 

ये भी पढ़ें :-