MP Nikay Chunav 2022: उदयपुर की घटना के बहाने CM शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को घेरा, लगाया ये आरोप
Jabalpur Mayor Election: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जबलपुर में महापौर प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया. शिवराज ने उदयपुर की घटना पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.
MP Nikay Chunav 2022: उदयपुर हत्याकांड की एंट्री मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में लोगों के गले काट दिए जाते हैं. शिवराज जबलपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी मध्यप्रदेश में आतंकवाद को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं देगी. शिवराज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश को बर्बाद करने का काम किया. कांग्रेस सत्ता में होती है तो आतंकवाद बढ़ता है.
महापौर प्रत्याशी के लिए शिवराज ने किया प्रचार
नगरीय निकाय चुनाव प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है. राजनीतिक दलों ने चुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री शिवराज ने आज जबलपुर महापौर प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार के समर्थन में प्रचार किया. उन्होंने जबलपुर की दो विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग जनसभाएं की. मंच से शिवराज सिंह ने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया. राजस्थान की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसी भी तरह की साजिश और आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
MP News: क्या मदरसों की पढ़ाई पर नियंत्रण करना चाहती है बीजेपी? कैलाश विजयवर्गीय ने दिया ये जवाब
कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति का मढ़ा आरोप
अपराधी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा. अपराध करने पर मध्यप्रदेश का बुलडोजर चलेगा. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मेरा अभियान बीजेपी को जीत दिलाने का है. विश्वास है कि जल्द भारत दुनिया का सरताज बनेगा. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति का भी आरोप लगाया. उन्होंने स्पष्ट किया कि बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती है. मुख्यमंत्री ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 11 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम है. उन्होंने लोगों से तिरंगा फहराने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने मंच से जबलपुर में चल रहे विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त भी गिनाई.
MP Urban Body Election: इंदौर में बागी कांग्रेसियों पर पार्टी का कड़ा एक्शन, 6 साल के लिए दिखाया बाहर का रास्ताMP Urban Body Election: इंदौर में बागी कांग्रेसियों पर पार्टी का कड़ा एक्शन, 6 साल के लिए दिखाया बाहर का रास्ता