एक्सप्लोरर
MP Nikay Chunav 2022: खंडवा में कमलनाथ ने बोला ओवैसी पर बड़ा हमला, कहा- 42 साल से जीत रहा हूं, आप जीतेंगे नहीं लेकिन...
MP Nikay Chunav 2022: कमलनाथ ने कहा कि किसी भी शहर को विकसित करने के पहले उसकी कैरिंग कैपेसिटी को ध्यान में रखते हुए प्लान किए जाते हैं, लेकिन वर्तमान सरकार बिना प्लानिंग के विकास की बात करती है.
![MP Nikay Chunav 2022: खंडवा में कमलनाथ ने बोला ओवैसी पर बड़ा हमला, कहा- 42 साल से जीत रहा हूं, आप जीतेंगे नहीं लेकिन... MP Nikay Chunav 2022 Congress Leader Kamal Nath Replied to AIMIM Chief Asaduddin Owaisi in Khandwa in MP ann MP Nikay Chunav 2022: खंडवा में कमलनाथ ने बोला ओवैसी पर बड़ा हमला, कहा- 42 साल से जीत रहा हूं, आप जीतेंगे नहीं लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/03/9bd1656556571806a2a9eecd9a8fcc49_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ)
MP Nikay Chunav 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार-प्रसार सोमवार को थमने जा रहा है. इससे पहले रविवार को मध्य प्रदेश के कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशी के लिए कई जिलों में दौरे कर रहे हैं. इसी बीच एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamal Nath) खंडवा पहुंचे हैं. यहां दादाजी धूनीवाले मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने शहर के व्यापारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए एक प्लानिंग और व्यवस्थित योजना बनानी चाहिए.
कमल नाथ ने कहा कि किसी भी शहर को विकसित करने के पहले उसकी कैरिंग कैपेसिटी को ध्यान में रखते हुए प्लान किए जाते हैं, लेकिन वर्तमान सरकार बिना प्लानिंग के विकास की बात करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई भी रोडमैप नहीं है. विकास कार्यों का सिर्फ हवा-हवाई घोषणाएं करती हैं और जमीन पर कुछ भी नहीं दिखाई देता. वहीं कमल नाथ ने पत्रकारों से बात करते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं तो 42 साल से जीत रहा हूं, लेकिन आप जिसकी मदद कर रहे हैं, छुपकर कर रहे हैं, यदि मदद करनी है तो खुलकर सामने आइए. आप जीतेंगे तो नहीं, लेकिन बीजेपी को मजबूत कर रहे हैं.
हमारे युवाओं के पास रोजगार का कोई मौका नहीं: कमल नाथ
उन्होंने आगे कहा कि छोटे-मोटे व्यापारी आर्थिक गतिविधियां करते हैं जो जीडीपी में नहीं आता. उन्होंने आर्थिक गतिविधियों में क्रांति लाने की बात कही. कमल नाथ ने कहा, "मैंने संबल की जगह नया सवेरा योजना लाने का काम किया था. हमने 100 यूनिट बिजली देने की बात कही. हमारे युवाओं के पास रोजगार का कोई मौका नहीं है. कोई निवेश नहीं आ रहा. कोई औद्योगिक प्लानिंग नहीं हो रही. इन्वेस्टमेंट आर्टिकल ऑफ फेथ है. मैंने बहुत सारे व्यापारियों से बात की, जिन्होंने पंजाब-हरियाणा में उद्योग लगाए हैं. उनसे मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने की बात कही थी."
कमल नाथ बोले- मैंने मिलावट के खिलाफ शुद्ध का किया था युद्ध
कांग्रेस नेता ने कहा कि एक उद्योग लगता है तो उससे अनेक आर्थिक गतिविधियां संचालित होती हैं. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा, "मैंने मिलावट के खिलाफ शुद्ध का युद्ध शुरू किया. माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की, ताकि मध्य प्रदेश की पहचान बने, उद्योगपतियों में विश्वास बढ़े और प्रदेश में निवेश आए." कमल नाथ ने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. आज के युवाओं की दुनिया अलग है. वह रोजगार का मौका ढूंढ रहा है. यह मौका मंदिर और मस्जिद से नहीं मिलेगा. यह हमारे सामने चुनौतियां हैं. तस्वीर आपके सामने हैं. आप व्यापारी हैं. बुद्धिजीवी हैं. आपके ऊपर भविष्य की जिम्मेदारी है. कैसा खंडवा बनाना चाहते हैं, आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए, आपको समझना है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)