MP Nikay Chunav 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में सभी दल के नेता चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इस समय 6 जुलाई को होने वाले मतदान को लेकर जमकर प्रचार-प्रसार चल रहा है और कोरोना (Corornavirus) काल में प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट रहे इंदौर (Indore) में फिर से लगातार बढ़ते हुए मामलों को जिम्मेदार अनदेखा कर रहे हैं. दरअसल इंदौर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या एक बार फिर बढ़ती जा रही है, लेकिन इसके बावजूद कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने वाले जिम्मेदारों की जुबान पर कोरोना का नाम तक नहीं आ रहा है.
वे चुनाव करवाने में इतने व्यस्त नजर आ रहे हैं, जैसे भूल ही गए हैं कि हर दिन शहर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार देर रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई मेडिकल बुलेटिन में इंदौर में कोरोना के 45 मरीज मिले हैं. वहीं 20 कोरोना संक्रमितों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इसके बावजूद कोरोना के 280 मामले सक्रिय हैं. गौरतलब है कि अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 1,463 लोगों की जान जा चुकी हैं.
आपको बता दें कि इंदौर के जिम्मेदार चुनावी रैलियों के लिए नेताओं के साथ खड़े होकर उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ देते हुए नजर आ रहे हैं. शहर में चुनाव प्रचार के अंतिम समय में प्रदेश के बड़े नेताओं की ओर से भीड़ जुटाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इस दौरान वे जिम्मेदार जो कोरोना काल में गाइडलाइन की दुहाई देते थे, लेकिन आज मौन धारण कर बैठे हैं. अगर ऐसे में कोरोना की संख्या बेकाबू होती है तो कई लोगों को अपनी जान गंवानी बड़ सकती है.