MP Nikay Chunav 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में बारिश के बीच छाता लगाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) ने रोड शो किया. इस दौरान कमल नाथ ने कांग्रेस (Congress) के महापौर उम्मीदवार विक्रम आहाके और पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगा. छिंदवाड़ा में होने वाले निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने झमाझम बारिश और बिजली गुल होने से फैले अंधकार के बीच कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते रहे.


कमल नाथ ने सुभाष कॉलोनी से खुली जीप से रोड शो की शुरुआत की. इसके बाद अचानक बारिश होने के कारण उन्होंने ओपन जीप से उतरकर कार से अलग-अलग स्थानों पर रोड शो किया. बिजली नहीं होने के बाद और बारिश के बीच कमल नाथ ने छाता लगाकर डेढ़ घंटे प्रचार किया. इस दौरान जनता और कार्यकर्ताओ में जमकर उत्साह दिखा. वहीं छिंदवाड़ा महापौर इलेक्शन में इंटरेस्ट न लेने के उनके बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की टिप्पणी पर कमल नाथ ने पलटवार भी किया.



ये भी पढ़ें- Indore: निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने पार्टी के 22 कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिये किया निष्कासित, सामने आई ये बड़ी वजह


कमल नाथ ने कहा कि वे कहां इंटरेस्ट लेते हैं और कहां नहीं, इस बात से मुख्यमंत्री के पेट मे क्यों दर्द होता है. हालांकि, इस बार कमल नाथ अपनी पसंद का महापौर बनवाने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. आज दूसरे दिन भी वे रोड शो करेंगे. इस बीच पिछले दिनों कश्मीर के दुर्गमुला में शहीद हुए छिंदवाड़ा की माटी के लाल भारत यदुवंशी के परिजनों से मिलने कमल नाथ देर शाम उनके घर राजनगर पहुंचे. उन्होंने शहीद भारत यदुवंशी की फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित किया और परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया. छिंदवाडा सांसद और कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ भी इस दौरान मौजूद थे.



ये भी पढ़ें- Indore News: ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- निकाय चुनाव के बाद MP में होगी ट्रिपल इंजन की सरकार, उदयपुर हत्याकांड पर ये कहा