Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) में पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
इसके लिए नगर निगम क्षेत्र की 5 जगहों में नामांकन दाखिल करने के लिए सेन्टर बनाए गए है. महापौर के लिए कलेक्ट्रेड कार्यालय के कमरा नंबर 3 में तो वहीं पार्षदों के लिए 4 अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गई है.
नामांकन फॉर्म जमा करने की गई ये व्यवस्था
वार्ड नंबर 1 से 15 तक के लिए अपर कलेक्टर रूम 15 में , वार्ड 16 से 25 तक के लिए एसडीएम कार्यालय बैढन के कमरा नंबर 11 में नामांकन फॉर्म जमा करेंगे. 26 से 35 वार्ड के लिए तहसीलदार सिंगरौली ग्रामीण के कमरा नंबर 1 तो वहीं 36 से 45 वार्ड के लिए नायब तहसीलदार के कमरा नंबर 6 में नामांकन फॉर्म जमा करने की व्यवस्था की गई है.
नगर निगम के कुल 45 वार्डो में 2 लाख 3 हजार 375 मतदाता है , जिनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1लाख 9 हजार 579, महिला मतदाताओं की संख्या 93 हजार 779 तो वहीं अन्य मतदाताओं की संख्या 17 है. नगर निगम के कुल 45 वार्डो में पार्षद और महापौर का चयन नगर निगम के मतदाता तय करेंगे. पार्षद और महापौर का चुनाव ईवीएम मशीन से कराया जाएगा. इसलिए जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है.जिले के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.
कांग्रेस पार्टी ने महापौर के लिए उम्मीदवार की घोषणा की
नगरीय निकाय चुनाव के लिए महापौर और पार्षद के लिए आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है , कांग्रेस पार्टी ने महापौर कुर्सी के लिए अपने उम्मीदवार चुनावी रण में उतार दिए है , लेकिन बीजेपी अभी मंथन करने में लगी है , हालांकि इस दौर दावेदारों की लंबी कतार इन दिनों भोपाल में देखी जा सकती है. एक दो दिन में बीजेपी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. महापौर कुर्सी पाने के टिकट के लंबी कतार में गिरीश द्विवेदी, विनोद चौबे, वशिष्ठ पाण्डेय, बीरेंद्र गोयल ( जिलाध्यक्ष भाजपा ), रामनिवास शाह, पीएन वैश्य, सहित अन्य लोग कतार में है, देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी पार्टी किस कतार में लगे चेहरे को अपना उम्मीदवार घोषित करती है .
नामांकन दाखिल करने के नियम
नाम निर्देशन पत्र के साथ महापौर के लिए 20 हजार, पार्षद के लिए 5 हजार रुपए की राशि जमा करना होगी. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवार को आधी राशि जमा करना होगी. उम्मीदवारों को नामांकन के साथ शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा. जिसमें आपराधिक रिकॉर्ड, आस्तियों, दायित्वों तथा शैक्षणिक अर्हता की जानकारी देनी होगी. इस सूचना को रिटर्निंग ऑफिसर सार्वजनिक रूप से सूचना पटल पर लगाएगा. साथ ही आरक्षित पद पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
ये भी पढ़ें:-