MP Nikay Chunav Result: मध्य प्रदेश निकाय चुनाव नतीजों पर सीएम शिवराज की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
MP Nikay Chunav: मेयर की कुल 16 सीटों में से बीजेपी के खाते में नौ सीटे गई हैं. कांग्रेस ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं एक सीट आम आदमी पार्टी और एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है.
MP Nikay Chunav 2022 Result: मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव नतीजों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सभी ने घनघोर परिश्रम किया और उसी परिश्रम का परिणाम है कि चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक आए हैं। अगर सम्पूर्ण चुनाव नतीजे देखे तो जनता ने भाजपा को भरपूर समर्थन दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे जीतने वाले जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हैं.
नगरों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे- सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "नगर निकाय के चुनाव संपन्न हुए हैं। मैं विजयी जनप्रतिनिधियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि जनता के कल्याण और नगरों के विकास में भाजपा की सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी."
कैसे रहे चुनाव नतीजे?
मध्य प्रदेश में इस बार मेयर के चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पिछली बार मेयर की सभी 16 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं लेकिन इस बार सत्तारूढ़ पार्टी केवल नौ सीटें ही जीत पाई. कांग्रेस ने मेयर की पांच सीटों पर कब्जा जमाया. वहीं एक सीट पर आम आदमी पार्टी और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है.
ये चुनाव नतीजे मध्य प्रदेश की राजनीति में काफी अहमीयत रखते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. नगरीय निकाय चुनाव को विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था. कांग्रेस ने बीजेपी को इस चुनाव में कड़ी टक्कर दी है.