MP Nagar Nikay Chunav Results: मध्य प्रदेश में नगरी निकाय चुनाव के परिणाम जैसे-जैसे आते गए जीते हुए उम्मीदवारों के समर्थकों का जोश बढ़ता गया. सावन के महीने में गुलाल उड़ना भी उड़ा. बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता से लेकर जनप्रतिनिधि तक जीत के जश्न में डूबे नजर आए. उज्जैन संभाग देवास और रतलाम में महापौर पद का परिणाम बीजेपी के पक्ष में गया. देवास से गीता अग्रवाल ने 45 हजार 884 वोटों के अंतर से भारी जीत दर्ज की है. वहीं रतलाम में बीजेपी के प्रहलाद पटेल 8 हजार 591 वोट से जीते. दोनों ने कांग्रेस उम्मीदवारों को हराया है.
वहीं शाजापुर के अधिकांश नगर पंचायतों में बीजेपी का परचम लहराया. वहीं आगर मालवा में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर हुई. मंदसौर में बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन किया है. यहां पर शिवराज सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग बीजेपी के निर्वाचित प्रत्याशियों का गुलाल उड़ा कर स्वागत किया. मंदसौर की सभी 9 नगर परिषदों के आए नतीजे में 6 पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस ने कब्जा किया है. दो नगर परिषदों में निर्दलीय के हाथों में अध्यक्ष पद का फैसला रहेगा.
मंदसौर जिले के परिणाम इस प्रकार है-
- मल्हारगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डो में से 9 बीजेपी, 5 कांग्रेस और 1 निर्दलीय जीता.
- पिपलिया नगर परिषद के 15 वार्डो में 8 बीजेपी, 5 कांग्रेस और 2 निर्दलीय जीता.
- नारायणगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डो में 10 बीजेपी, 4 कांग्रेस, 1 निर्दलीय.
- सीतामऊ नगर परिषद के 15 वार्डो में 14 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस जीती.
- सुवासरा नगर परिषद के 15 वार्डो में 9 बीजेपी, 6 पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते.
- गरोठ नगर परिषद के 15 वार्डो में 8 बीजेपी, 7 में कांग्रेस उम्मीदवार जीते.
- भानपुरा नगर परिषद के 15 वार्डो में कांग्रेस के 10 प्रत्याशी जीते, बीजेपी के 4 जीते और एक निर्दलीय.
- शामगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डो में से बीजेपी के 7, 6 कांग्रेस, 2 निर्दलीय जीते.
- भैसोदा मंडी नगर परिषद के 15 वार्डों में से बीजेपी के 7, 6 कांग्रेस और 2 निर्दलीय उम्मीदवार जीते.
Sawan 2022 Special: इंदौर सेंट्रल जेल में कैदियों ने किया रुद्राभिषेक, भजनसंध्या में झूमे कैदी