MP Nikay Chunav 2022: छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई. मुख्यमंत्री का विमान दोपहर 12 बजे छिंदवाड़ा में उतरा था. उन्होंने मेयर पद के उम्मीदवार अनंत धुर्वे और बीजेपी समर्थित पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया. रोड शो के बाद मुख्यमंत्री शिवराज का विमान सतना के लिए उड़ान भरनेवाला था. लेकिन इमली खेड़ा एयर स्ट्रिप पर विमान में अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण कार से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जबलपुर के लिए रवाना होना पड़ा. 


मुख्यमंत्री शिवराज के विमान में आई तकनीकी खराबी


मुख्यमंत्री शिवराज लगभग 3:00 बजे छिंदवाड़ा से जबलपुर के लिए रवाना हुए. विमान  के नहीं उड़ने से मुख्यमंत्री का सिंगरौली में होने वाला रोड शो भी रद्द हो गया. उन्होंने घटना की जानकारी ट्वीटर के जरिए दी.






मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट किया, "आज मेरी भोपाल, छिंदवाड़ा, सतना और सिंगरौली में @BJP4MP द्वारा आयोजित रोड शो और सभाएं थीं. भोपाल की सभा और छिंदवाड़ा में रोड शो एवं सभा करने के बाद छिंदवाड़ा में विमान में तकनीकी खराबी आ गई. विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण अब सड़क मार्ग से जबलपुर जा रहा हूं, जबलपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से सतना पहुंचूंगा और वहां रोड शो और सभा करूंगा.


MP Local Body Election 2022: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की विधायकों-सांसदों से दो टूक- जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं


3 जुलाई को सिंगरौली में आशीवार्द लेने का किया वादा 


आज सिंगरौली पहुंच पाना अब संभव नहीं है, मैं सिंगरौली की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं कि आज आपके बीच नहीं पहुंच पा रहा हूं. मुझे विश्वास है कि आप आज की विपरीत परिस्थितियों को समझेंगे. मैं 3 जुलाई को सिंगरौली की जनता से मिलूंगा और आप सभी से स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करूंगा." गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी की फतह के लिए लगातार एक शहर से दूसरे शहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उड़ रहे हैं. 


Madhya Pradesh Holidays in July 2022 :जुलाई में कितने दिन बंद रहेंगे मध्य प्रदेश के सरकारी दफ्तर, एक क्लिक में जानें महीने भर की जानकारी