जबलपुर: जिले के चार नगरीय निकायों के चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. जिले की पाटन, कटंगी, मझौली और शहपुरा नगर परिषद चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने कांग्रेस को चारों खाने चित्त करते हुए विजय प्राप्त की है. यहां भारी संख्या बीजेपी के पार्षद जीते हैं और कांग्रेस का जबरदस्त झटका लगा है. चारों परिषदों के 59 वार्डों के लिए 198 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे. यहां बीजेपी को 40 और कांग्रेस को 10 वार्ड में जीत हासिल हुई. बाकी 9 वार्डों में निर्दलीय जीते हैं.
पाटन विधानसभा क्षेत्र में कहां-कहां जीती बीजेपी
पाटन, मझौली और कटंगी में बीजेपी विधायक अजय विश्नोई के समर्थकों की एकतरफा जीत ने बीजेपी को जश्न के माहौल में डुबो दिया है. पूर्व मंत्री और बीजेपी दिग्गज अजय विश्नोई की पाटन विधानसभा की पाटन नगर परिषद पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. बीजेपी ने 15 में से 11 वार्ड जीते हैं, जबकि तीन में कांग्रेस और एक निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है. नगर परिषद पाटन में वार्ड नंबर 5, 9 और 12 में कांग्रेस जीती है. वहीं,पाटन के वार्ड नंबर 14 से बीजेपी के महेंद्र सिंह ठाकुर सिर्फ 2 वोटों से जीते हैं. वार्ड नंबर 15 से एक निर्दलीय बाकी वार्डों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
कटंगी में कांग्रेस के कितने पार्षद जीते
शहपुरा नगर परिषद भी बीजेपी के कब्जे में गई है. वहां के 15 वार्डों में से 11 में बीजेपी, तीन में निर्दलीय और एक वार्ड में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. मझौली नगर परिषद के चुनाव परिणाम में बीजेपी ने बाजी मारी है. यहां बीजेपी ने नौ, कांग्रेस ने चार तो दो निर्दलीय पार्षदों ने जीत दर्ज की है. वहीं जबलपुर की कटंगी नगर परिषद के कुल 15 वार्ड में से नौ में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. निर्दलीय के खाते में 4 सीटें गई हैं. कांग्रेस को केवल दो वार्डों से ही संतोष करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें